22 December 2024
विजय सोनी सरगुजा विद्युत ठेकेदार संघ के अध्यक्ष मनोनीत..कहा…शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर बिजली व्यवस्था सुनिश्चित करने संघ की ओर से पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा
आयोजन राज्य सम्मान

विजय सोनी सरगुजा विद्युत ठेकेदार संघ के अध्यक्ष मनोनीत..कहा…शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर बिजली व्यवस्था सुनिश्चित करने संघ की ओर से पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा

अंबिकापुर। सरगुजा विद्युत ठेकेदार संघ के विजय सोनी अध्यक्ष मनोनीत किए गए हैं। गुरुवार को अंबिकापुर के होटल पंचानन में जिले भर के बिजली ठेकेदारों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से विजय सोनी को सरगुजा विद्युत ठेकेदार संघ का अध्यक्ष मनोनीत कर लिया गया। उपाध्यक्ष पद पर अंबिकापुर के ही बिजली ठेकेदार अभयदीप सिंह का मनोनयन किया गया है। विजय सोनी सामाजिक, धार्मिक गतिविधियों में हमेशा से ही सक्रिय रहे हैं।अंबिकापुर नगर निगम के पूर्व पार्षद तथा एमआईसी  के पूर्व सदस्य के रूप में भी उन्होंने कार्य किया है। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी में बतौर ठेकेदार कार्य करने का उन्हें लंबा अनुभव है। उत्तर छत्तीसगढ़ के शहरी के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी की मंशा अनुरूप बिजली विस्तार तथा घर-घर बिजली पहुंचाने का काम किया है।

सरगुजा के  प्रथम पंक्ति के बिजली ठेकेदार विजय सोनी को सरगुजा की बिजली व्यवस्था की बारीक जानकारी हैं। दूरस्थ ग्राम से लेकर नगरीय क्षेत्र में बिजली के माध्यम से सुंदरीकरण का भी उन्हें लंबा अनुभव है। सरगुजा अंचल में बिजली सुविधा विस्तार में उनका नाम प्रमुखता से लिया जाता है। कार्यकारिणी में उनके साथ शामिल अंबिकापुर के अभयदीप सिंह भी पिछले कई वर्षों से छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी में  कार्य कर रहे हैं। नवनियुक्त अध्यक्ष विजय सोनी ने कहा कि बिजली ठेकेदारों की समस्याओं के निराकरण के साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी से समन्वय बनाकर सरकार की मंशा के अनुरूप शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर बिजली व्यवस्था सुनिश्चित करने संघ की ओर से पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *