Sarguja express…
अंबिकापुर । गुरुवार को समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक, एवं शासकीय हाई स्कूल /उ०मा०वि०/सेजेस विद्यालय के प्राचार्यों की समीक्षा बैठक प्रातः 11 बजे से कलेक्टर, सरगुजा की अध्यक्षता, सीईओ जिला पंचायत के मुख्य अतिथ्य में एवं जिला शिक्षा अधिकारी, सरगुजा की उपस्थिति में राजीव गांधी शासकीय स्नात्कोत्ततर महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित की गई। बैठक में जिला मिशन समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान, प्राचार्य डाईट एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। कलेक्टर द्वारा सर्वप्रथम बोर्ड परीक्षा परिणाम को लेकर चर्चा की गई जिस पर उनके द्वारा पिछले वर्ष से अच्छा परिणाम लाये जाने पर सभी प्राचार्यों एवं अधिकारियों को बधाईयां दी गई। कलेक्टर द्वारा कहा गया कि हमारे सभी शासकीय स्कूलों में भी पढ़ाई का स्तर बहुत ऊपर उठाया जा सकता है उसके लिये हमें मिलकर सतत् प्रयास करना होगा। प्रयास, सैनिक एवं नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु भर्ती परीक्षा के लिये कलेक्टर द्वारा बताया गया कि इन विद्यालयों में अधिक से अधिक सरगुजा के बच्चे प्रवेश प्राप्त कर सकें इसके अनुरूप हर विकासखण्ड में संकुलों (प्राचार्य संकुल) बनाकर कोचिंग प्रारंभ किया जा रहा है जिससे निश्चित ही हमारे जिले के विद्यार्थी अधिक से अधिक संख्या में इन विद्यालयों में प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे। इन कोचिंग सेंटर में पढ़ाने हेतु अच्छे शिक्षकों एवं विषय विशेषज्ञों को प्रेरित करने बावत् कहा गया। इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा नीट हेतु कोचिंग के संबंध में अवगत कराया गया कि पिछले वर्ष की ही तरह इस वर्ष भी नीट हेतु कोचिंग शुरू की जायेगी, जिससे बच्चों को पिछले वर्ष की ही तरह लाभ प्राप्त हो सकेगा. इस हेतु विस्तृत कार्य योजना तैयार की गई है। अपने अनुभव साझा करते हुये बताया गया कि जितना अच्छा विद्यालय में अध्यापन कर स्तर होगा उतना ही ज्यादा अच्छे लेवल पर बच्चे प्रतियोगी परीक्षा पास करके उच्च पदों को प्राप्त कर सकेंगे। विद्यालयों के निरीक्षण के संबंध में कलेक्टर द्वारा अधिकारियों को बताया गया कि जिनके विद्यालयों में उपस्थिति अत्यंत कम पाई जा रही है इस हेतु शिक्षक पालकों से संपर्क करें एवं बच्चों की उपस्थिति बढ़ायें। विद्यालय में कोई भी शिक्षक शराब पीकर उपस्थित ना हो, समस्त शिक्षक समय पर उपस्थित होवें एवं अपने दायित्वों का निर्वहन करें। कलेक्टर द्वारा एमडीएम के विषय में भी विस्तृत चर्चा की गई। इस पर उनके द्वारा कहा गया कि प्राथमिक स्तर के प्रत्येक बच्चे को 20 ग्राम चना प्रदाय किया जाना है इस हेतु विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को पत्र भी जारी किया गया है। कलेक्टर द्वारा बच्चों के फिजिकल हेल्थ को लेकर विस्तृत चर्चा की गई इनके द्वारा बताया गया कि किस प्रकार से
फिजिकली फिट नहीं होने के कारण हमारे जिले से बच्चे आर्मी में ज्वाइन नहीं कर पा रहे हैं, इस हेतु हमें प्रयास करने होंगे ताकि अधिक से अधिक हमारे जिले से भी बच्चे आर्मी में जा सके। इसके पश्चात् शिक्षा विभाग से आज दिनांक को सेवा निवृत्त हो रहे 03 प्राचार्य क्रमशः विनोद गुप्ता शासकीय हाई स्कूल सकालो वि०खं० अम्बिकापुर, मुकेश्वर साय पैकरा शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल पुहपुटरा वि०खं० लखनपुर, सौदा राम पैकरा शासकीय हाई स्कूल सूर वि०खं० सीतापुर एवं बलवीर गिरि, बीआरसीसी मैनपाट को कलेक्टर द्वारा पुष्प गुच्छ प्रदाय किया गया एवं सेवा निवृत्ति हेतु बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनायें दी गई। इसके पश्चात् कलेक्टर, सरगुजा द्वारा प्रस्थान किया गया।
सीईओ ने कहा शिक्षक कक्षा लेने से पूर्व खुद तैयारी करे
इसके पश्चात् बैठक को आगे बढ़ाते हुये मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सरगुजा द्वारा भी कई विन्दुओं पर चर्चा की गई कि किस प्रकार से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाया जा सकता है। विद्यालय में एमडीएम के संबंध में इनके द्वारा निर्देशित किया गया कि खाने की गुणवत्ता में अनिवार्यतः सुधार लाया जाये। ग्रामीण क्षेत्र में दौरे में जाने पर यह पाया जाता है कि विद्यालय में शौचालय रख-रखाव ठीक नहीं है जिसके कारण निरीक्षण में बहुत ही खराब स्थिति से गुजरना पड़ता है इस हेतु उनकी स्थिति में तत्काल सुधार करें। बच्चों को अपनी पढ़ाई से संबंधित आधारभूत ज्ञान अनिवार्यतः हो। शिक्षक कक्षा लेने से पूर्व खुद तैयारी करे तभी बच्चों को पढ़ायें। बैठक को संबोधित करने के पश्चात् सीईओ जिला पंचायत सरगुजा द्वारा प्रस्थान किया गया।
15 अगस्त को सम्मानित किए जाने वाले विद्यालयों की जानकारी तैयार
इसके पश्चात् जिला शिक्षा अधिकारी, सरगुजा द्वारा एजेण्डावार समीक्षा की गई। सर्वप्रथम इस वर्ष की परीक्षा परिणाम के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई एवं अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्कूलों के प्राचार्यों को बधाई दी गई एवं तालियां बजायी गई। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि ऐसे विद्यालयों की जानकारी तैयार की गई है उन्हें 15 अगस्त 2025 को सम्मानित किया जावेगा। ऐसे विद्यालयों का चिन्हांकन कर लिया गया है। पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष और भी अच्छा प्रदर्शन कैसे किया जा सकता है इस संबंध में कार्य योजना प्रस्तुत की गई एवं प्राचार्यों को भी अपनी कार्य योजना प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। प्राचार्यों को शैक्षणिक कैलेण्डर के आधार पर अध्यापन कार्य कराने हेतु निर्देशित किया गया। नवोदय, सैनिक एवं प्रयास विद्यालयों में प्रवेश हेतु कोचिंग सेंटर के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि 10-10 स्कूलों का चयन कर लिया गया है जहां पर यह कोचिंग शुरू की जायेगी। शनिवार एवं रविवार को यह कोचिंग कराया जाना है अतः अपने स्तर से समय का निर्धारण कर लेंगे। इन कोचिंग में अध्ययन करने वाले बच्चों का पंजीयन शत-प्रतिशत कराया जाना है। अंत में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बैठक में दिये गये निर्देशों का पालन करने, एक अच्छी कार्य योजना बनाकर शिक्षा गुणवत्ता में सुधार करने एवं 90 प्रतिशत तक रिजल्ट पहुंचाने हेतु निर्देशित करते हुये बैठक समाप्त किया गया।