5 January 2025
‘विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग’…प्रतियोगिता में अतीन्द्र बारीक का चयन राष्ट्रीय युवा उत्सव के लिए हुआ
आयोजन ख़बर जरा हटके राज्य शिक्षा

‘विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग’…प्रतियोगिता में अतीन्द्र बारीक का चयन राष्ट्रीय युवा उत्सव के लिए हुआ

Sarguja express…..
अम्बिकापुर ।सन 2047 में पूर्व भारत को विकसित बनाने की मुहिम के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा “विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, अंबिकापुर के बीएससी (कृषि) द्वितीय वर्ष के छात्र अतीन्द्र बारीक का चयन राष्ट्रीय युवा उत्सव के लिए हुआ है।

अतीन्द्र बारीक कलिंगा स्टेडियम भुवनेश्वर में 7 जनवरी 2025 को माननीय मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के समक्ष एवं नई दिल्ली में 9-12 जनवरी 2025 को माननीय प्रधानमंत्री के समक्ष ” Empowering youth for viksit bharat” विषय पर अपने विचार रखेंगे।

राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, अंबिकापुर के अधिष्ठाता महोदय, समस्त प्राध्यापक,वैज्ञानिक, कर्मचारी गण एवं छात्र-छात्राएं अतीन्द्र बारीक को इस सफलता हेतु अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *