Sarguja express…..
अंबिकापुर. वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश तिवारी एवं उनके परिवार के साथ पुलिस कर्मी के द्वारा की गई मार पीट की अधिवक्ता संघ ने कड़ी भर्त्सना की है तथा 2 बजे दोपहर में बार रूम में आवश्यक बैठक आहूत कर SP एवं IG के समक्ष पुलिस वालो के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही किए जाने हेतु अधिक से अधिक अधिवक्ता गण ज्ञापन देने हेतु रैली निकाल कर जाएंगे.
अधिवक्ता संघ ने कहा है कि उक्त पुलिसकर्मी की का पैरवी कोई भी अधिवक्ता न करे लीगल डिफेंस वाले भी न करे ऐसा प्रस्ताव पारित किया जाए. अधिवक्ता संरक्षण कानून के संबंध में भी राज्य एवं केंद्र सरकार को लिखा जाए !अधिवक्ता संघ राजेश तिवारी के साथ खड़ा है.
जानकारी के अनुसार पटेलपारा उरांव काम्पलेक्स के पीछे पुराने आरटीओ गली फुन्ड्ररडिहारी निवासी अधिवक्ता राजेश तिवारी का पुत्र राहुल तिवारी बीती रात
अपनी चार चक्का वाहन को गेट के अंदर पोर्च में खड़ा करने हेतु वाहन को मोडने डॉ० टेकाम के घर पास तिराहा मोड पटेलपारा ले गया था, और वहां से मोडकर जैसे ही अपने घर की ओर वाहन को मोड ही रहा था उसी समय मोड के पास संतोष कश्यप और उसके साथ एक अन्य लडका मेरे राहुल तिवारी के वाहन के सामने अपनी वाहन को खडा कर दिये और इंडिकेटर नहीं देने को लेकर गाली गलौज करते हुये अपने वाहन से उतर और राहुल तिवारी को गाडी से खीच कर दोनो मारपीट करने लगे और गाडी को धक्का दे दिया वाहन की पिछला चक्का नाली में चला गया. दोनों राहुल तिवारी के साथ गंभीर रूप से मारपीट करने लगे. इस दौरान राहुल ने फोन करके अपने अधिवक्ता पिता को इसकी जानकारी दी. जानकारी मिलने पर तत्काल अधिवक्ता
राजेश तिवारी और उनकी पत्नी श्रीमती संध्या तिवारी घटना स्थल पर गये तो देखे की उनके पुत्र के साथ मारपीट की जा रही थी. पूछने पर संतोष कश्यप ने खुद को पुलिस कर्मी बताया. दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम नहीं बताया.समझाने बुझाने के बाद आरोपी संतोष कश्यप वहां से चला गया. मामला वहां खत्म होने के बाद राहुल को कार लेकर माता-पिता ने घर भेजो और खुद पैदल घर की ओर चल पड़े.
गाडी निकालने में 8-10 मिनट का समय लगा ही था कि उसी समय पुन आरोपी संतोष कश्यप अपने भाई संदीप कश्यप व अन्य दो के साथ घटना स्थल पर राहुल तिवारी को मारपीट और गाली गलौज करने लगे जिससे राहुल रोड पर गिर गया और सभी लोग उसे लात मुक्का से जानलेवा हमला करते हुये मारपीट किये. राहुल के चिल्लाने पर पुनः राजेश तिवारी और उनकी पत्नी वहां पहुंच गए और बीच बचाव करने लगे. इस दौरान मारपीट करने वालों ने अधिवक्ता राजेश तिवारी के साथ भी मारपीट की. उनकी पत्नी संध्या तिवारी को धक्का देने पर वह भी दूर जा गिरी और बेहोश हो गई. मारपीट मे अधिवक्ता का बाया पैर फ्रैक्चर हो गया है.
श्रीमती संध्या तिवारी को सिर में गंभीर रूप से चोट लगी है. पूरे मामले को लेकर रात में ही हड़कंप मच गया. रात को ही गांधीनगर थाने में इसकी सूचना दी गई. मामले में पुलिस ने संतोष कश्यप संदीप कश्यप सहित दो अन्य लोगों के विरुद्ध धारा 296, 351(3),115(2),3(5) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है.

