8 September 2024
लोकसभा निर्वाचन-2024….नाम निर्देशन की संवीक्षा पूर्ण, 12 अभ्यर्थियों के नामांकन विधिमान्य….अभ्यर्थी 22 अप्रैल तक कर सकेंगे नाम वापसी…सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में नाम निर्देशन पत्र की हुई स्क्रुटनी
Uncategorized चुनाव नियम प्रशासन राज्य

लोकसभा निर्वाचन-2024….नाम निर्देशन की संवीक्षा पूर्ण, 12 अभ्यर्थियों के नामांकन विधिमान्य….अभ्यर्थी 22 अप्रैल तक कर सकेंगे नाम वापसी…सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में नाम निर्देशन पत्र की हुई स्क्रुटनी

अंबिकापुर.लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत लोकसभा क्षेत्र 01 सरगुजा हेतु सामान्य प्रेक्षक आईएएस श्री अमित कुमार की उपस्थिति में रिटर्निंग ऑफिसर श्री विलास भोस्कर द्वारा नाम निर्देशन पत्र की स्क्रूटनी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष की गई। इस अवसर पर सहायक रिटर्निग ऑफिसर लुण्ड्रा श्री सुनील नायक, एआरओ सीतापुर श्री रवि राही एवं एआरओ अंबिकापुर श्री फागेश सिन्हा सहित निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत तृतीय चरण के निर्वाचन में लोकसभा क्षेत्र 01 सरगुजा हेतु नामांकन के अंतिम दिन तक कुल 13 अभ्यर्थियों द्वारा 23 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। 22 अप्रैल को दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी किया जा सकेगा।

20 अप्रैल शनिवार को नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद कुल 12 अभ्यर्थियों के नामांकन विधिमान्य पाए गए हैं। जिसमें भारतीय जनता पार्टी से श्री चिंतामणि महाराज, इंडियन नेशनल कांग्रेस से शशि सिंह कोराम, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से श्री लक्ष्मण सिंह उदय, बहुजन समाज पार्टी से श्री संजय कुमार, हमर राज पार्टी से श्री अनुक प्रताप सिंह, अखिल भारतीय परिवार पार्टी से श्रीमती कांता मिंज, भारत आदिवासी पार्टी से श्री जेरोम मिंज, और निर्दलीय प्रत्याशियों में श्री बलासियुस तिग्गा, श्री अरविंद कच्छप, श्रीमती उर्मिला सिंह, श्री प्रिंस अभिषेक कुजूर और श्री रामधार सिंह के नामांकन विधिमान्य पाए गए। वहीं बहुजन समाज पार्टी से नामांकन दाख़िल करने वाले प्रत्याशी श्री प्रकाश किस्पोट्टा के द्वारा आवश्यक दस्तावेज प्रारूप ए एवं बी प्रस्तुत नहीं किए जाने नामांकन पत्र विधिमान्य नहीं पाया गया और नामांकन पत्र अस्वीकृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *