अम्बिकापुर।लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक 01 सरगुजा के कुल 10 अभ्यर्थी निर्वाचन में शामिल रहे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने भारतीय जनता पार्टी से जीते प्रत्याशी श्री चिंतामणी महाराज को प्रमाण पत्र सौंपा।
ईवीएम द्वारा अंतिम राउंड 23 तक भारतीय जनता पार्टी से श्री चिंतामणी महाराज को 712172 वोट और पोस्टल बैलेट से 1028 वोट, कुल 713200, इंडियन नेशनल कांग्रेस से शशि सिंह कोराम को 647329 वोट और पोस्टल बैलेट से 1049, कुल 648378 वोट, बहुजन समाज पार्टी से श्री संजय कुमार को 15182 वोट और पोस्टल बैलेट से 17 वोट, कुल 15199 वोट प्राप्त हुए।
इसी तरह गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से डॉ एस एल उदय सिंह को 15626 वोट और पोस्टल बैलेट से 25 वोट, कुल 15651 वोट, अखिल भारतीय परिवार पार्टी से श्रीमती कांता मिंज को 4008 वोट और पोस्टल बैलेट से 08 वोट, कुल 4016 वोट, भारत आदिवासी पार्टी से श्री जेरोम मिंज को 3035 वोट और पोस्टल बैलेट से 25 वोट, कुल 3060 वोट प्राप्त हुए।
निर्दलीय प्रत्याशी श्री अरविंद कच्छप को 4166 वोट और पोस्टल बैलेट से 18 वोट, कुल 4184 वोट, श्रीमती उर्मिला सिंह को 5779 वोट और पोस्टल बैलेट से 05 वोट, कुल 5784 वोट, श्री प्रिंस अभिषेक कुजूर को 6803 और पोस्टल बैलेट से 12 वोट, कुल 6815 वोट और श्री रामाधार सिंह को इवीएम मतगणना में 10857 मत तथा पोस्टल बैलेट से 04 वोट मिले, इस तरह कुल 10861 वोट मिले। ईवीएम में नोटा में 28107 मत पड़े। वहीं डाक मतपत्र के जरिए मतगणना में नोटा में 14 मत पड़े एवं 378 मत अविधिमान्य रहे।