अंबिकापुर..लोकसभा चुनाव से पहले संभागीय आबकारी उड़नदस्ता सरगुजा की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है।। उपायुक्त आबकारी श्री विजय सेन शर्मा के सख्त दिशानिर्देश पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में उड़नदस्ता टीम लगातार कार्रवाई कर रही है।। आज दिनांक 05-05-2024 को संभागीय आबकारी उड़नदस्ता टीम को गस्त के दौरान थाना सीतापुर अंतर्गत मंगारी बस स्टाप पास मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की जामपारा मंगारी निवासी कृष्ण कुमार गुप्ता उर्फ छल्लु गुप्ता के घर भारी मात्रा में गांजा का खेप सप्लाई के लिए उतरा है,,यदि आप लोग तुरंत जाएंगे तो वह पकड़ा जाएगा।। मुखबिर की सूचना की विश्वसनीयता पर आबकारी उड़नदस्ता टीम तुरंत जामपारा निवासी छल्लु गुप्ता के घर दबिश दी।। दूर से सरकारी वाहन देख एक व्यक्ति घर से बोरा लेकर भागने लगा जिसे दौड़कर आरक्षक द्वारा पकड़ा गया,, पूछने पर उक्त व्यक्ति ने अपना नाम कृष्ण कुमार गुप्ता उर्फ छल्लु गुप्ता बताया ।। छल्लु गुप्ता द्वारा पकड़े गए बोरी की तलाशी लेने पर बोरी के अंदर 10 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया।। उक्त 10 किलोग्राम गांजा जप्त कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 बी के तहत गिरफ्तार कर आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल दाखिल का आदेश प्राप्त हुआ।।
उक्त कार्रवाई सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के द्वारा की गई।। हमराह स्टाफ में आबकारी मुख्य आरक्षण रमेश दुबे,,कुमारु राम आबकारी आरक्षक अशोक सोनी रामाधार कुशवाहा नगर सैनिक गणेश पांडे एवं महिला सैनिक राजकुमारी सिंह एवं ममता विश्वकर्मा उपस्थित रहे।।
कार्रवाई
क्राइम
लोकसभा चुनाव से पहले 10 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार हुआ सरगुजा का छल्लु गुप्ता…संभागीय आबकारी उड़नदस्ता संभाग सरगुजा की टीम को मिली बड़ी सफलता
- by Chief editor Deepak sarathe
- 5 May 2024
- 0 Comments
- 527 Views
Related Post
जमीन रजिस्ट्री के नाम पर 17 लाख से
31 December 2024
दहेज प्रताड़ना का शिकार हुई शिक्षिका … ससुराल
30 December 2024
56 नग साल चिरान लोड पिकप को वन
24 December 2024
चरित्र शंका पर जलती हुई लकड़ी से पति
19 December 2024
टेंट,,, पंडाल उखड़वाया…. एनएच की बदहाल स्थिति को
19 December 2024