अंबिकापुर/ वर्तमान में सम्पन्न हुये लोकसभा चुनाव में काउंटिंग के पूर्व काउंटिंग एजेंटों की ट्रेनिंग और परिचर्चा को लेकर आज शाम राजीव भवन में कांग्रेसजनो एक विशेष बैठक आहूत की गई है। बैठक मैं अंबिकापुर लुंड्रा तथा सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के सभी सभी कांग्रेस के काउंटिंग एजेंट ने भाग लिया ने भाग लिया। इस बैठक में काउंटिंग एजेंट्स को मतगणना स्थल में बरती जाने वाली सतर्कता,सावधानियों तथा जिम्मेदारियों की विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता बालकृष्ण पाठक ने बताया कि फार्म 17 सी सभी एजेंट्स को उपलब्ध करा दिया गया है जिसका मिलान अनिवार्य रूप से ई वी एम के आंकड़ों से करना है। बुथवार प्रयुक्त होनेवाली ईवीएम की सूची आरओ द्वारा प्रत्येक प्रत्याशी को चुनाव पूर्व दी जाती है। मतदान के दिन पोलिंग एजेंट और मतगणना के दिन काउंटिंग एजेंट को मशीन का नंबर जरूर वेरिफाई करना है। अंतर होने पर तत्काल आपत्ति दर्ज कराना है। नगर निगम अंबिकापुर के सभापति अजय अग्रवाल ने बताया कि मशीन द्वारा बताई गई पोल स्टार्ट और पोल एंड टाइम पर जरूर ध्यान देंना है तारीख और समय मतदान की तारीख मैं अंतर होने पर आपत्ति कि जानी है।पीठासीन अधिकारी द्वारा तैयार मतपत्र लेखा(17 C) दर्ज कुल डाले गए मत और मशीन के टोटल बटन से प्रदर्शित संख्या में पर पूरा ध्यान देना है।
मतगणना पर्यवेक्षक द्वारा 17 C (पार्ट II) में प्रत्येक मशीन का रिजल्ट अंकित किया जाता है। मतगणना एजेंट को उसपर हस्ताक्षर करने से पहले संतुष्ट होना जरूरी है उसके बाद उसकी फोटोकॉपी लेकर संकलित करना है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बताया कि इसके बाद सिर्फ एक गड़बड़ी की आशंका बचती है कि अगर मशीन को प्रोग्राम करने में धांधली की गई हो तो वास्तविक मतदान और मतगणना परिणाम डिफर करेगा। उसका समाधान है, वीवीपीएटी की पर्चियों की गिनती से प्राप्त परिणाम को मशीन के रिजल्ट से वेरिफाई करें। कांग्रेस के वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह की जीत सुनिश्चित है किन्तु कोई भी एजेंट सभी तरह की परिस्थितियों का सामना करने के तैयार रहे और ज़ब तक अंतिम राउंडिंग की काउंटिंग नहीं हो जाती है तब तक सभी एजेंटो को अनिवार्य रूप सै वहाँ उपस्थित रहना है। कार्यक्रम के अंत में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अंबिकापुर के अध्यक्ष हेमंत सिंहा ने आभार व्यक्त किया। इस बैठक में शफी अहमद,आम आदमी पार्टी अध्यक्ष श्री राजेंद्र बहादुर सिंह,राजीव प्रताप सिंहदेव, मो इस्लाम, प्रदीप गुप्ता, हेमंत तिवारी, अशफाक अली, अनूप मेहता, संजीव मंदिलवार, गुरुप्रीत सिद्धू,जमील खान, अमित सिंह, चंद्र प्रकाश सिंह,सुनील बखला, सतीश बारी, अभिषेक शुक्ला, रजनीश सिंह, विकास केशरी, मिथुन सिंह,अविनाश कुमार,देवेश त्रिपाठी, वीरेन्द पाठक, पंकज शुक्ला सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.