18 October 2024
लुण्ड्रा क्षेत्र के आधा दर्जन स्कूलों का कलेक्टर ने किया औचक दौरा, दिखी लापरवाही, एक प्राथमिक शाला एचएम और दो हायर सेकेण्डरी स्कूलों के प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस*
अनियमितता कार्रवाई जांच निरीक्षण प्रशासन राज्य शिक्षा

लुण्ड्रा क्षेत्र के आधा दर्जन स्कूलों का कलेक्टर ने किया औचक दौरा, दिखी लापरवाही, एक प्राथमिक शाला एचएम और दो हायर सेकेण्डरी स्कूलों के प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस*

*सभी संकुल समन्वयकों को अपने प्रभार के स्कूलों में लगातार निरीक्षण के निर्देश*

अम्बिकापुर।कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने सोमवार को लुण्ड्रा क्षेत्र का औचक दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मुख्य रूप से प्राथमिक शालाओं में सुविधाओं का जायजा लिया। कलेक्टर श्री भोसकर लगातार औचक निरीक्षण कर रहे हैं। इससे पूर्व उन्होंने लखनपुर और उदयपुर क्षेत्र के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया। निरीक्षण की कड़ी में सबसे पहले प्राथमिक शाला डडगांव और आंगनबाड़ी केंद्र में कलेक्टर पहुंचे। प्राथमिक शाला संचालन में लापरवाही, कमजोर शैक्षणिक स्तर संज्ञान में आने पर प्रधानपाठिका श्रीमती ईशा लकड़ा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश कलेक्टर ने डीईओ सरगुजा को दिए। इसके बाद कलेक्टर प्रशासनिक अमले के साथ प्राथमिक शाला करौली पहुंचे। यहां उन्होंने शाला में बच्चों की अव्यवस्थित बैठक व्यवस्था को देख बेहद नाराजगी जाहिर की और एक दिन के भीतर बच्चों के बैठने की सुविधा को व्यवस्थित करने कहा। यहां अतिरिक्त कक्ष की आवश्यकता को देखते हुए कलेक्टर ने दो अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने अधिकारियों को निर्देशित किया। इसी तरह कलेक्टर ने प्राथमिक शाला रघुपुर का भी निरीक्षण किया और बच्चों से गणवेश एवं मध्यान्ह भोजन मिलने की जानकारी ली। कलेक्टर ने सभी संकुल समन्वयकों को अपने प्रभार के स्कूलों में लगातार निरीक्षण करने और किसी भी तरह की समस्या अथवा आवश्यकता होने पर तत्काल संज्ञान ने लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि स्कूली छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षण सुविधा देना हमारी प्राथमिकता है, इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने यह भी कहा है कि सभी अधिकारी स्कूल निरीक्षण के दौरान पंजी में टीप अवश्य लिखें।
इसी तरह कलेक्टर स्वामी आत्मानंद विद्यालय, धौरपुर पहुंचे। यहां उन्होंने साइंस लैब, लाइब्रेरी, निःशुल्क साइकिल वितरण और कक्षाओं का निरीक्षण किया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जोरी में भी कक्षा संचालन और शिक्षकों की उपस्थिति का निरीक्षण किया। दोनों स्कूलों में संतोषजनक शिक्षण कार्य ना होने और दायित्वों में लापरवाही पर स्वामी आत्मानंद विद्यालय, धाैरपुर के प्राचार्य अमित कुमार सिंह और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जोरी के प्राचार्य पन्नालाल पटेल को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री अशोक सिन्हा, सहायक परियोजना अधिकारी श्री रविशंकर पांडे और खंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *