अम्बिकापुर/ शहर से लगे लिबरा वाटर फाल में आज फिर एक युवा की मौत पर कांग्रेस ने गहरा दुख जताया है।कांग्रेस ने इसके लिए सीधे तौर पर प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए भविष्य के लिए सुरक्षा के कड़े बन्दोबस्त करने की मांग की है।
जिला पंचायत सदस्य एवम कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने एक बयान जारी कर कहा कि एक वर्ष पूर्व भी लिबरा झरना में एक युवती की मौत गहरे पानी मे डूब जाने से हुई थी। तब जिला पंचायत की बैठके में यह विषय प्रमुखता से उठाया गया था।झरना में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। यहां सुरक्षा का कोई इन्तजाम नहीं है। पूर्व में झरना स्थल की व्यवस्था ग्राम पंचायत या किसी अन्य सरकारी एजेंसी के जिम्मे देने की बात हुई थी।जो कि पर्यटन स्थल के विकास और सुरक्षा की व्यवस्था करती। प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया।पंचायत प्रतिनधियों के बार बार ध्यान आकृष्ट कराने के बाद भी कोई पहल न होने से वहां अव्यवस्था निर्मित हो गयी । प्रशासनिक चूक के चलते शहर के युवा की जलसमाधि हो जाना बेहद दुखद और चिन्ताजनक है।कांग्रेस पार्टी और क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने इस घटना से सबक लेकर झरना स्थल पर सुरक्षा के इंतजाम करने तक वहां पर्यटन गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग की है।