Sarguja express…..
अंबिकापुर. लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के लायंस क्लब अम्बिकापुर सरगुजा एवं एसआरएस हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में बृहद निशुल्क डायबिटीज परीक्षण एवं परामर्श शिविर शक्कर से टक्कर का आयोजन स्थानीय एसआरएस हॉस्पिटल में किया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती मंजूषा भगत महापौर नगर पालिका निगम विशिष्ठ अतिथि श्री हरमिन्दर सिंह टिन्नी सभापति नगरपालिक निगम एवं डॉक्टर अजय तिर्की पूर्व महापौर एवं आई .एम. ए. प्रेसिडेंट ,श्री देवनारायण यादव उपाध्यक्ष जिला पंचायत सरगुजा ,लायन डॉ जी. डी. सिंह पास्ट गवर्नर लायंस क्लब्स इंटरनेशनल , श्री द्वितेंद्र मिश्रा महासचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी,डॉ. पी.के.श्रीवास्तव वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ शैलेन्द्र गुप्ता नोडल अधिकारी, श्री विष्णुप्रताप अग्रवाल अध्यक्ष सीनियर सिटीजन फोरम केआतिथ्य में संपादित हुआ । अतिथियों का शब्द सुमनो से स्वागत लायंस क्लब अम्बिकापुर सरगुजा के अध्यक्ष लायन डॉ यशवर्धन सिंह ने किया । लायंस पास्ट गवर्नर लायन डॉ जी. डी. सिंह ने लायंस क्लब्स इंटरनेशनल द्वारा कौन कौनसी सेवा गतिविधियां प्राथमिक ता के साथ की जाती है इसकी जानकारी दी ।
मुख्य अतिथि श्रीमती मंजूषा भगत ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में बेहतरीन जीवन शैली किस तरह जीना चाहिए,किस तरह खानपान करना चाहिए जिससे कि डायबिटीज जैसी बीमारी से बचा जा सके इसकी विस्तृत जानकारी दी और इस डायबिटीज जागरूकता अभियान में पूर्ण सहयोग देने हेतु आश्वस्त किया और शहर के नागरीको को इसका लाभ लेने हेतु आव्हान किया श्री हरमिंदर सिंह टिन्नी सभापति नगर निगम ने अपने उद्बोधन में डायबिटीज से बचाव किस तरह किया जाय इसकी जानकारी दी ।पूर्व महापौर श्री डॉ अजय तिर्की द्वारा डायबिटीज से बचाव हेतु जीवन शैली बदलकर सरगुजिया भोजन करने का सुझाव दिया । कार्यक्रम को जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवनारायण यादव कांग्रेस महासचिव श्री द्वितेंद्र मिश्रा, वरिष्ठ शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ पी.के .श्रीवास्तव, नोड्ल अधिकारी डॉ शैलेंद्र गुप्ता ,सीनियर सिटीजन अध्यक्ष श्री विष्णुप्रताप अग्रवाल ने संबोधित किया ।
इस निःशुल्क शिविर में 203 मरीजों की सुगर जांच ,बी.पी .जांच कर परामर्श दिया गया ।
कार्यक्रम में लायंस क्लब के रविन्द्रप्रताप सिंह टुटेजा,अनिल शुक्ला, पी.के.गोयल,एल.,पी गुप्ता ,अनुज कुमार सिंह,बिजेन्द्र पाठक, दीपक अग्रवाल, तजेन्दर सिंह धंजल, रंजन स्वर्णकार, गुरुसिंह सभाके अध्यक्ष गुरुचरण सिंह छाबड़ा,रशीद खान, दवा विक्रेता संघ के श्री अमित अग्रवाल ,ओर पदाधिकारी सहित समस्त समाज के समाज प्रमुखोंकी गरिमामयी उपस्थिति रही…
कार्यक्रम का शानदार संचालन डॉ हर्षप्रित सिंह टुटेजा एवम अध्यक्ष डॉ यशवर्धन सिंह द्वारा किया गया आभार प्रदर्शन सचिव अनुजकुमार सिंह ने किया । यह विज्ञप्ति क्लब पी.आर. ओ दीपक अग्रवाल द्वारा दी गई ।

