Sarguja express….
अंबिकापुर. हाई वोल्टेज विद्युत करंट की चपेट में आए मृतक को 500 मीटर दूर कुएं में फेंकने के मामले मे आरोपियों को दरिमा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जंगली सूअर का शिकार करने के उद्देश्य से खेत में जीआई. तार लगाया गया था.आरोपियों ने अपना अपराध छुपाने के उद्देश्य से मृतक के शव को कुएं में फेंका था।प्रकरण में तीन आरोपी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
पुलिस ने बताया कि थाना दरिमा के मर्ग 107 धारा 194 बीएस मृतक हरेंद्र सिंह पिता बुद्धदेव उम्र 27 वर्ष निवासी कुम्हर्ता की मृत्यु आरोपी द्वारा जंगली सूअर का शिकार करने के उद्देश्य से खेत में लगाए गए नंगा जीआई तार के चपेट में आने से हो गई। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना दरिमा में धारा 105, 238, 3(5) बी. एन. एस. एवं विद्युत अधिनियम की धारा 135 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान पुलिस टीम द्वारा प्रकरण के आरोपी बुधवार सिंह पिता जयमंगल सिंह उम्र 65 वर्ष निवासी कुमहर्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि अपने अन्य साथी बलराम सिंह एवं मदन सिंह के सहयोग से मृतक हरेंद्र सिंह की करंट से मृत्यु हो जाने पर उसके शव को अपने खेत से करीब दूर 500 मीटर दूर कुआं में फेंक दिया है। बता दे की मृतक हरेंद्र सिंह मैनपाट पिकनिक मनाने गया था. उसके बाद से वह लापता था. बाद में उसका शव गांव के कुएं में मिला था. आरोपी की निशानदेही पर प्रकरण के अन्य आरोपी मदन सिंह पिता बसंत साय उम्र 50 वर्ष निवासी कुमहर्ता, बलराम सिंह पिता देवन सिंह उम्र 55 वर्ष निवासी कुमहर्ता थाना दरिमा जिला सरगुजा को दिनांक 01दिसम्बर को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया एवं बताया कि खेत में धान की फसल को सुरक्षित करने एवं जंगली सूअर मारकर खाने के उद्देश्य से की जी आई तार लगाकर 11000 वोल्ट के खंभे से हुकिंग कर जोड़ दिया था. दिनांक 23 नवम्बर रात्रि 8:30 बजे खेत में हलचल होने पर जाकर देखा तो गांव का हरेंद्र सिंह मृत पड़ा था जिसके शव को छिपाने एवं की नीयत से बलराम सिंह और मदन को बुलाकर उनके सहयोग से खेत से करीब दूर 500 मीटर दूर कुआं में फेंक दिया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। थाना दरिमा से सउनि नोहरसाय मिंज, आरक्षक मनोहर पैकरा, बंदे केरकेट्टा, टिकेश्वर सिंह, नमिश सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

