Sarguja express…. (दीपक सराठे)
अंबिकापुर. जबलपुर मध्य प्रदेश स्थित पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में भारतीय समुराई संघ भारत के तत्वाधान में राष्ट्रीय समुराई चैंपियनशिप 2025 का आयोजन 28 अगस्त से 29 अगस्त तक किया गया था.
इस स्पर्धा में महाराष्ट्र,बंगाल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा एवं उड़ीसा के 170 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. यह स्पर्धा सब जूनियर जूनियर कैडेट सीनियर बालक एवं बालिका वर्ग में आयोजित हुई.
जूनियर ग्रुप के बालक ग्रुप में अविनाश सिंह ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया जबकि बालिका वर्ग में साक्षी साहू ने बंगाल एवं महाराष्ट्र की खिलाड़ियों को हराकर अंत में मध्य प्रदेश की खिलाड़ी से फाइनल में हार गई एवं रजत पदक प्राप्त किया.
दोनों खिलाड़ियों की उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ समुराई संघ के अध्यक्ष अनिल बर्नवाल, पप्पू साहू, बिगना मुंडा, नीरज सिंह ने बधाई दी है. इससे पहले साक्षी साहू ने कई स्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है एवं नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में राज्य का प्रतिनिधित्व भी किया था. साक्षी नगर के पप्पू साहू की पुत्री एवं अविनाश सिंह नगर के नीरज सिंह के पुत्र है.