Sarguja express….
अंबिकापुर….श्री रामकृष्ण विवेकानन्द सेवा आश्रम अम्बिकापुर एवं विवेकानन्द विद्या निकेतन उ. मा. विद्यालय अम्बिकापुर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा अंबिकापुर के संयुक्त तत्वाधान एवं श्री रामकृष्ण विवेकानन्द सेवा आश्रम अम्बिकापुर के अध्यक्ष श्री कान्त दुबे एवं सचिव श्रीमद स्वामी तन्मयानन्द महाराज के मार्गदर्शन में कुलपति प्रो.राजेंद्र लाकपाले, कुलसचिव डॉ. शारदा प्रसाद त्रिपाठी, जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश झा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ. एस.एन.पाण्डेय के मुख्यातिथ्य में 12 जनवरी 2026 को राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में भव्य रैली का आयोजन किया गया ।

रैली का शुभारम्भ विवेकानन्द चौक पर स्थित स्वामी विवेकानन्द के प्रतिमा पर माननीय मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं रैली में शामिल सम्मानित सभी अतिथियों द्वारा माल्यार्पण, स्वदेश मंत्र एवं आशीर्वचनों से किया गया। इस दौरान श्री रामकृष्ण विवेकानन्द सेवा आश्रम अम्बिकापुर के अध्यक्ष श्री कान्त दुबे जी के द्वारा स्वदेश मंत्र का वाचन किया गया एवं इस पावन अवसर पर माननीय कुलपति प्रो. राजेन्द्र लाकपाले जी ने रैली में शामिल सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अन्य नागरिकों को अपनी अनन्त शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वामी विवेकानन्द युग पुरुष आध्यात्मिक गुरु एवं हम सभी के प्रेरणा स्रोत हैं। स्वामी जी सदैव ऐसे युवा चाहते थे जिनके अंदर अच्छा चरित्र हो, अच्छा व्यक्तित्व हो और देश प्रेम की भावना कूट- कूट कर भरी हो, हम सभी को स्वामी विवेकानन्द जी के बताए हुए रास्तों का अनुकरण करते हुए जीवन में आगे बढ़ना है एवं इस रैली के माध्यम से लोगों को देश के सभी युवाओं को संदेश देते हुए एक अच्छे चरित्रवान एवं गुणवान मनुष्य बनने एवं बनाने हेतु प्रेरित करना है। इसी कड़ी में माननीय जिला शिक्षा अधिकारी श्री दिनेश झा ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी भारत माता की संतान हैं जब भी हम भारत माता की जय बोलते हैं तो हम स्वयं की भी जय बोलते हैं हम सभी को स्वामी विवेकानन्द जी के विचारों का अनुकरण करना होगा और आज हम सभी इस रैली के माध्यम से संकल्प लें कि हम अपने आप पर विश्वास कर एवं स्वामी जी के विचारों को आत्मसात करते हुए हम सभी देश की सेवा में समर्पित होंगे। इसके पश्चात रैली को माननीय मुख्य अतिथि द्वारा हरी झंड़ी दिखाकर देश के युवाओं को देश के सभी युवाओं को जागरूक करने हेतु भारत माता और स्वामी विवेकानन्द के नारे एवं जयगान के साथ रवाना किया गया। रैली विवेकानन्द चौक से प्रारंभ होकर, महामाया चौक, जयस्तंभ चौक, राम मंदिर रोड, संगम चौक होते हुए विवेकानन्द विद्या निकेतन उ. मा. विद्यालय अम्बिकापुर के परिसर में राष्ट्रगान के साथ समाप्त हुआ। इस रैली में माननीय अतिथियों के साथ रासेयो जिला संगठक डॉ. खेमकरण अहिरवार, श्री रामकृष्ण विवेकानन्द सेवा आश्रम अम्बिकापुर के सम्मानित सभी सदस्य, विद्यालय प्राचार्य श्रीमती काकोली गांगुली, श्री नीरज सिंह, सभी शिक्षक, कर्मचारी, विद्यार्थी एवं अन्य नागरिक शामिल हुए।


