Sarguja express
रामानुजगंज। नगर में रविवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार के दौरान गांधी मैदान स्थित सब्जी बाजार में रविवार दोपहर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आई। बाजार में भारी भीड़भाड़ के बीच सेवानिवृत्त प्राचार्य ए.पी. सिंह से भूलवश ₹10,000 गिर गए। यह पूरी राशि ₹500 के नोटों में थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ए.पी. सिंह किसी को पैसे देने के लिए रुपये निकाल रहे थे, इसी दौरान उनके हाथ से पैसे गिर गए और वे कुछ आगे बढ़ गए। तभी मौके पर मौजूद एक पटवारी को लगभग ₹2,000 मिले। पटवारी ने ईमानदारी का परिचय देते हुए आसपास के लोगों से पूछना शुरू किया कि यह पैसा किसका है।
इसी बीच एक सब्जी विक्रेता को भी वहीं गिरे हुए कुछ रुपये मिले। उसने भी रुपये उठाकर लोगों से पूछताछ शुरू की। पटवारी और सब्जी विक्रेता दोनों ने मिलकर पैसे के असली मालिक को तलाशने का प्रयास किया और इसकी जानकारी आसपास मौजूद लोगों को दी।
इसी दौरान एक युवक अचानक वहां पहुंचा और स्वयं को पैसे का मालिक बताते हुए चालाकी से लोगों को भ्रमित कर रुपये ले गया। बाद में जब वास्तविक स्थिति सामने आई, तो मौजूद लोगों को ठगी का एहसास हुआ।
घटना के समय मौजूद पटवारी, सब्जी विक्रेता, शिक्षक एवं अन्य लोगों ने बताया कि यदि वह युवक दोबारा नजर आता है तो उसे पहचान लिया जाएगा। फिलहाल युवक की तलाश जारी है और लोगों से अपील की जा रही है कि यदि किसी को संदिग्ध युवक के बारे में जानकारी मिले तो संबंधित लोगों को सूचित करें।
इस घटना के बावजूद पटवारी और सब्जी विक्रेता की ईमानदारी की स्थानीय स्तर पर सराहना की जा रही है, जिन्होंने सही मालिक तक पैसा पहुंचाने का प्रयास किया। परंतु सफल नहीं हो सके मौके पर मौजूद पटवारी, सब्जी विक्रेता शिक्षक एवं अन्य लोगों ने युवक को पहचान लिया है जल्द उस तक लोग पहुंच जाएंगे।

