Sarguja express…..
रामानुजगंज. तहसील कार्यालय में आज दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब कानूनगो प्रवीण लकड़ा नशे की हालत में कार्यालय पहुंचे। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण और फरियादी मौजूद थे, जो अपने-अपने कामों को लेकर तहसील में आए हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तहसील कार्यालय एसडीएम कार्यालय से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित है, और जैसे ही प्रवीण लकड़ा परिसर में पहुंचे, वे लड़खड़ाते हुए चलने लगे और जमीन पर गिर गए।
उपस्थित लोगों ने तत्काल उन्हें उठाकर सहारा दिया और सुरक्षित स्थान पर बैठाया। पूरे घटनाक्रम को देखकर लोग हैरान रह गए। इस घटना की जानकारी जैसे ही तहसीलदार मनोज पैकरा को मिली, उन्होंने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए कानूनगो को अस्पताल भिजवाया और पूरे मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी।
कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने इस गंभीर प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए कहा कि मामले की जांच करवाई जाएगी और दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकारी कार्यालयों में अनुशासनहीनता और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
<यह घटना सरकारी तंत्र की छवि पर सवाल खड़े करती है और यह आवश्यक है कि ऐसे मामलों में सख्त कदम उठाए जाएं ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं दोहराई न जाएं।