Sarguja express….
अंबिकापुर: राजीव गांधी पीजी कॉलेज में पिछले तीन दिनों से चल रहे छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन ने आज हिंसक रूप ले लिया। गैर-राजनीतिक संगठन ‘आजाद सेवा संघ’ के नेतृत्व में छात्रों ने कॉलेज के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर दी। यह प्रदर्शन उन छात्रों के लिए विशेष पुन: परीक्षा की मांग को लेकर किया गया है, जिन्हें हाल ही में परीक्षा में बार-बार ‘बैक’ लगाया जा रहा है। छात्रों का आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन इस गंभीर समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है, जिससे उनका एक साल बर्बाद होने की कगार पर है।
आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के नेतृत्व में छात्रों ने कॉलेज परिसर में छात्रों ने प्राचार्य इस्तीफा दो! छात्र हित में फैसला लेना होगा!, और महाविद्यालय प्रबंधन होश में आओ! जैसे जमकर नारे लगाए। रचित मिश्रा ने महाविद्यालय की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि संभाग के सबसे बड़े कॉलेज की व्यवस्था लगातार बिगड़ रही है और यहां के प्राचार्य छात्रों की समस्याओं को नजरअंदाज कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो इस कॉलेज में कोई भी छात्र दाखिला नहीं लेगा।
इस दौरान छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि बी.कॉम, बी.एससी और बी.ए. के 70-80 प्रतिशत छात्रों को एक ही जैसे विषयों में बार-बार बैक लगाया जा रहा है। छात्रों का दावा है कि उन्होंने परीक्षा अच्छे से लिखी थी, फिर भी उन्हें फेल कर दिया गया। इसके अलावा, छात्रों ने इंटरनल मार्क्स में भी गड़बड़ी का आरोप लगाया। उनका कहना है कि 30 नंबर के आंतरिक मूल्यांकन में उन्हें सिर्फ 9 या 10 नंबर दिए जा रहे हैं। छात्रों का मनोबल टूट रहा है और वे खुद को शोषित महसूस कर रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर जब छात्रों ने अपनी उत्तर पुस्तिका देखने की मांग की, तो कॉलेज प्रबंधन ने इससे भी इनकार कर दिया।
प्राचार्य ने दिया लिखित आश्वासन
दो घंटे तक चले इस हंगामे के बाद, महाविद्यालय की प्राचार्य ने प्रदर्शनकारी छात्रों से बातचीत की। छात्रों के दबाव के चलते, उन्होंने तत्काल रूप से उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त को एक पत्र लिखकर छात्रों की विशेष पुन: परीक्षा आयोजित कराने की मांग की। प्राचार्य ने छात्रों को आश्वासन दिया कि वे जल्द से जल्द इस मुद्दे का समाधान कराएंगे ताकि किसी भी छात्र का भविष्य खराब न हो।
संघ की चेतावनी, नहीं तो बंद होगा कॉलेज
आजाद सेवा संघ ने कॉलेज प्रबंधन को अंतिम चेतावनी दी है। संघ के सदस्यों ने कहा कि यदि अगले दो से तीन दिनों के भीतर विशेष पुन: परीक्षा को लेकर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया, तो वे पूरे कॉलेज को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर देंगे। इस प्रदर्शन में संघ के जिलाध्यक्ष प्रतीक गुप्ता, नीतीश पटेल, अनुराग जायसवाल, कुशल जायसवाल, रामप्रवेश, तुलिका मानिकपुरी, और हर्ष केसरवानी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।