Sarguja express…..
अंबिकापुर. न्यायिक कर्मचारी संघ जिला शाखा सरगुजा के इतिहास में पहली बार एक महिला अध्यक्ष ने दायित्व संभाला है। नव-निर्वाचित अध्यक्ष रहबरी खानम रिजवी का शपथ ग्रहण मंगलवार को शाम मुख्य भवन के प्रथम तल स्थित अधिवक्ता हाल में हुआ।
इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सहित समस्त न्यायिक अधिकारीगण मौजूद रहे। संघ की ओर से सभी कर्मचारियों रहबरी को बधाई दी है।रहबरी ने कहा है कि न्यायिक कर्मचारियों की कई समस्याएं होती हैं जिन्हें जिम्मेदारों तक पहुंचाना मेरी प्राथमिकता है, क्योंकि हम लोग न्यायिक क्षेत्र में कार्य करते हैं इसलिए कुछ समस्याओं को नहीं बता पाते, किंतु अब खुलकर समस्याएं जिम्मेदार पदाधिकारी तक पहुंचाई जाएगी ,ताकि सामस्याओं को दूर किया जा सके। उन्होंने संघ के अध्यक्ष चुने जाने पर सभी कर्मचारियों को प्रति आभार जाताया है।