16 October 2025
युवती से छेड़छाड़ व मारपीट के आरोपी ड्राइवर के गिफ्तारी की मांग को लेकर पूर्व मंत्री के साथ सर्व आदिवासी समाज पहुंचा थाने
क्राइम बयान राज्य विरोध

युवती से छेड़छाड़ व मारपीट के आरोपी ड्राइवर के गिफ्तारी की मांग को लेकर पूर्व मंत्री के साथ सर्व आदिवासी समाज पहुंचा थाने

Sarguja express…..

सीतापुर– विश्व आदिवासी दिवस के दिन एक युवती से हुए सरेराह छेड़छाड़ व मारपीट की घटना से आक्रोशित सर्व आदिवासी समाज के लोग पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के साथ आज थाना पहुंचे एवं आगे की पुलिस कार्यवाही के बारे पूछताछ की।
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यदि पुलिस किसी दबाव में आकर मामले में लापरवाही बरती और आरोपी सीघ्र गिरफ्तारी सहित सख्त कार्यवाही नहीं करती है तो हम आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन करेंगे और पीड़िता को इंसाफ दिला कर रहेंगे।
आगे उन्होंने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस के दिन एक आदिवासी युवती के साथ छेड़छाड़ व मारपीट की घटना से पूरे समाज आहत हुआ है। ऐसी घटना की पूर्णावृति ना हो इसलिए ऐसे लोगों पर सख्ती से सख्त कार्यवाही होना चाहिए। सख्त कार्यवाही नही होने पर उन्होंने पुनः आंदोलन की चेतावनी दिया है। जिसमें पूर्व मंत्री अमरजीत भगत,सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष सुशील सिंह मरावी, जिला पंचायत सदस्य शिव भरोस बेक, बिगन राम,तिलक बेहरा, बदरुद्दीन इराक़ी, दिलेश तिग्गा, अरुण गुप्ता, राहुल गुप्ता, सुखदेव भगत, पार्षद अनमोल लकड़ा ,अंकुर दास, इमरान खान, नरेश बघेल,नागेश्वर राम,सहित अन्य लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *