विकासखण्ड स्तरीय समीक्षा बैठक स्वामी आत्मानंद में आयोजित
मैनपाट…शिक्षा गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी बर्दाश्त नही की जाएगी। आपको कोई समस्या है , परेशानी है सीधे मुझसे बात करिये पर मैनपाट का नाम शिक्षा के क्षेत्र में ऊंचा उठाने में कोई कमी कसर ना रखें उक्त बातें सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने मैनपाट के विकासखण्ड स्तरीय शिक्षकों के समीक्षा बैठक में कहा। रामकुमार टोप्पो ने कहा कि मैं सीतापुर विधानसभा में कुछ ऐसा कर जाना चाहता हूं कि एजुकेशन हब के रूप में जाना जाए यह क्षेत्र जिसके लिए आप सभी शिक्षकों का मदद चाहिए। हम सीतापुर में व्यापम व पी एस सी परीक्षाओं के लिए कोचिंग सेंटर प्रारम्भ करने जा रहें है जिसमें सीतापुर विधानसभा के 50 छात्रों को अनुभवी व योग्य शिक्षकों के द्वारा कोचिंग दिया जाएगा।
शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए विधायक जी ने कहा कि शिक्षकों का स्थान काफी ऊंचा है मैं आपको सदैव सम्मानित ही करना चाहता हूं इसलिए आप सभी से अनुरोध है कि अपने कर्तव्य के प्रति कभी लापरवाह न रहें । ईमानदारी से समय से ड्यूटी करें अपना बेस्ट देंवे । आप सभी के साथ सदैव साथ हूँ।
इसके पहले विकासखण्ड स्तरीय समीक्षा बैठक स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नर्मदापुर में आयोजित हुई। सर्वप्रथम माँ सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात स्वागत भाषण विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी योगेश शाही ने दिया। समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने मैनपाट के शिक्षा व्यवस्था के बारे में बताया। साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धियों व समस्याओं को अवगत कराया । इसके पश्चात कार्यक्रम को मंडल अध्यक्ष रजनीश पांडेय ने सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि विधायक जी के नेतृत्व में पूरी भाजपा की टीम शिक्षा गुणवत्ता सुधारने के लिए प्रतिबद्ध है। हम सभी आप शिक्षकों के साथ हैं। जो भी कमी थी उसे सुधार लें । अब आगे अच्छा करना है यह सभी मन बना लें। लापरवाह लोग सचेत रहें उनका अब कोई जुगाड़ नहीं चलेगा। इसके पश्चात कार्यक्रम को राजकुमार गुप्ता ने सम्बोधित करते हुए सीतापुर विधानसभा के शिक्षा गुणवत्ता सुधार हेतु आवश्यक निर्देश दिये। कार्यक्रम का संचालन काजेश घोष ने किया व आभार प्रदर्शन बी आर सी सी बलबीर गिरी ने किया। विकासखण्ड स्तरीय समीक्षा बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता जमुना यादव , अनिल सिंह , कुंज बिहारी गुप्ता, गोपाल यादव, चन्द्र प्रकाश सोनवानी, अजय वर्मा , बिक्की सोनी, रवि भोय, एबीईओ सतीश तिवारी, रफेल बेक, प्रदीप गुप्ता,विजय सिंह, अजय सिंह, अजय श्रीवास्तव,महेश यादव , सत्यप्रकाश गुप्ता ,कृष्णा यादव, अमित सिन्हा, मानिकचंद्र राजवाड़े, श्रीनिवास , सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।