Sarguja express ….
अम्बिकापुर।दोपहिया वाहन चोरी के मामले मे थाना मणिपुर पुलिस टीम द्वारा आरोपी के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही करते हुए आरोपी के कब्जे से जिला अस्पताल परिसर से चोरी किया गया 03 नग दोपहिया वाहन बरामद किया गया है।
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी शहबाद सिद्दकी निवासी मोमिनपुरा थाना कोतवाली अम्बिकापुर द्वारा दिनांक 4 फरवरी कों थाना मणीपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 03 फरवरी को प्रार्थी अपने बहन के ईलाज हेतु अपने मोटर सायकिल हीरो स्पलेण्डर क्रमांक सीजी/30/डी/8750 से जिला अस्पताल अम्बिकापुर गया था और अपने मोटर सायकिल को अस्पताल परिसर के मोटर सायकल स्टैण्ड मे खड़ी कर अस्पताल के अंदर गया था। बाद मे अपने मोटर सायकिल खड़ी किये हुए स्थान पर वापस आकर देखा तो प्रार्थी का मोटर सायकिल मौक़े पर नही था आसपास पत्ता तलाश किया जो पता नहीं चला जो कोई अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी के मोटर सायकिल को चोरी कर ले गया है। मामले मे प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना मणीपुर मे धारा 303(2) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा प्रार्थी का कथन लेख कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। पुलिस टीम द्वारा अज्ञात आरोपी एवं चोरी गई संपत्ति का पता तलाश किया जा रहा था।दौरान पता तलाश मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम लुचकी लालमाटी निवासी रोशन केरकेट्टा मोटर सायकिल पैशन प्रो बिना नम्बर की बिक्री हेतु ग्राहक खोज रहा हैं। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए संदेही रोशन फेरकेट्टा को पकड़कर पूछताछ किया गया। संदेही द्वारा अपना नाम रोशन केरकेट्टा आत्मज प्रेम केरकेट्टा उम्र 25 वर्ष निवासी लुचकी लालमाटी थाना कोतवाली अम्बिकापुर का होना बताया। संदेही से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर गोल मोल जवाब दे रहा था जिसे थाना लाकर पूछताछ करने पर बताया कि आरोपी लगभग 03 माह पूर्व जिला अस्पताल अम्बिकापुर आया था और चोरी करने के नियत से जिला अस्पताल अम्बिकापुर परिसर में घूम रहा था। उसी समय आरोपी एक पैशन प्रो मोटर सायकिल के लॉक को तोडकर, डायरेक्ट चालू कर चोरी कर ले गया। इसके पहले भी अक्टूबर माह में एक एचएफ डिलक्स मोटर सायकिल एवं फरवरी 2025 मे हीरो स्पेलेण्डर मोटर सायकिल को जिला अस्पताल अम्बिकापुर परिसर से चोरी करना स्वीकार किया गया। आरोपी उपरोक्त गाडियों को अपने घर के पीछे झाड़ी में छुपाकर रखना बताया। आरोपी के निशानदेही पर तीनों दोपहिया वाहन को जप्त किया गया हैं। आरोपी के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से प्रकरण मे आरोपी कों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मे पेश किया गया हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी मणिपुर उप निरीक्षक अखिलेश सिंह, सहायक उप निरीक्षक रामचंद्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक बबलू कुजूर, प्रधान आरक्षक महेश्वर सिंह, आरक्षक उमाशंकर साहू, अतुल शर्मा, अनिल सिंह सक्रिय रहे।