25 January 2026
मेडिकल कॉलेज अस्पताल का कलेक्टर ने किया निरीक्षण, अवैध ठेलों को व्यवस्थित करने होगी पहल
निरीक्षण प्रशासन राज्य स्वास्थ

मेडिकल कॉलेज अस्पताल का कलेक्टर ने किया निरीक्षण, अवैध ठेलों को व्यवस्थित करने होगी पहल

Sarguja express

अंबिकापुर. सरगुजा कलेक्टर अजीत बसंत ने बुधवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के सभी वार्डों का भ्रमण कर मरीजों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने भर्ती मरीजों से बातचीत कर उपचार, दवाइयों की उपलब्धता, साफ-सफाई और स्टाफ के व्यवहार के संबंध में फीडबैक भी लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से मौजूद समस्याओं की जानकारी लेते हुए आवश्यक सुधार के निर्देश दिए।

निरीक्षण के बाद कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सामने स्थित मुख्य मार्ग में लंबे समय से चली आ रही अव्यवस्था पर भी ध्यान दिया। सड़क के दोनों ओर अवैध रूप से संचालित ठेले और गुमटियों के कारण अक्सर यातायात जाम की स्थिति बन जाती है। इस समस्या के चलते कई बार एंबुलेंस को भी जाम में फंसना पड़ा है, जिससे मरीजों को समय पर उपचार मिलने में परेशानी होती है।

कलेक्टर अजीत बसंत ने इस गंभीर समस्या को देखते हुए नगर निगम आयुक्त से चर्चा कर अवैध ठेलों और गुमटियों को व्यवस्थित कराय जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि अस्पताल मार्ग को सुचारु और सुरक्षित बनाए रखना प्राथमिकता है। गौरतलब है कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा पूर्व में भी मार्ग को अवरोध मुक्त करने की मांग की जा चुकी है, लेकिन अब तक स्थिति में सुधार नहीं हो सका है। कलेक्टर के निरीक्षण के बाद जल्द कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *