Sarguja express…..
रामानुजगंज. रविवार की दोपहर 1 बजे के करीब मूसलाधार बारिश से ग्राम सनवाल एवं डिंडो मुख्य मार्ग के ग्राम सुंदरपुर में सड़क के बीचो-बीच पेड़ के गिर जाने से घंटों आवगमन बाधित हो गया वही बाइक सवार दंपति पेड़ की चपेट में आने से बाल बाल बचे। चार चक्का वाहन का आना-जाना पूर्णता बाधित हो गया था। वहीं बाइक सवार वैकल्पिक मार्ग से जा रहे थे। धमनी रेंज के रेंजर अजय वर्मा को सूचना के बाद तत्काल मौके पर वन अमले को भेजा गया जिनके द्वारा पेड़ को कटवा कर आवगमन को सामान्य किया गया।
<span;> प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सुंदरपुर में विशालकाय पेड़ के सड़क के बीचो-बीच गिर जाने के बाद घंटो आवागमन बाधित रहा। बड़े एवम चार चक्का वाहन का पूर्णत आना जाना बाधित हो गया था दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई थी कई वाहन तो कई किलोमीटर की दूरी तय करके अपने गंतव्य तक आना-जाना किया। दो चक्का वाहन सड़क के बगल से वैकल्पिक मार्ग से आना-जाना कर रहे थे। सनावल से ग्राम डिंडो लोक निर्माण विभाग का डामरीकृत सड़क है इस सड़क से दिन भर लोगों का आना-जाना लगा रहता है दोपहर में पेड़ के गिरने के बाद आवगमन बाधित होने से कई लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा। वन विभाग के द्वारा पेड़ को कटवाकर किनारे कराया गया तब जाकर आवागमन सामान्य हो सका।

