Sarguja express….
धौरपुर। चटकपुर में बीती रात चाची भतीजी एवं भतीजा ने मिलकर मुर्गा दारू की पार्टी रखी। पार्टी खाने क़े बाद चाची भतीजी में विवाद होने पर भतीजी ने जल रही लकड़ी से चाची के सिर पर प्रहार कर दिया । साथ ही साथ चाची क़े बेहोस होने पर उसके कपडे में आग लगा कर फरार हो गई।

जानकारी क़े अनुसार बुधवार की शाम चाची भीनसरी पति राम साय विस्वकर्मा उम्र 50 भतीजी प्रभा विश्वकर्मा भतीजा अमृत उर्फ़ चंठू पिता सोनू विस्वकर्मा ने चंठू क़े घर में मुर्गा दारू की पार्टी रख खूब खाये पिए थे। प्रभा ने अन्य अपने दोस्तो को भी बुलाया था। पीने क़े बाद मृतिका ने अपनी भतीजी को मना किया की क्यों लडको को बुलाती हो एवं घूमती रहती हो। इस बात पर दोनों में विवाद हो गया। जिस पर प्रभा ने जल रही लकड़ी उठा कर चाची के सिर पर मार दी, जिससे वह बेहोस हो गई। उसी हालत में प्रभा ने उसके पहनें हुए कपडे में आग लगा दी जिससे उसकी जलकर मौत हो गई। यह सब घटना भतीजा चंठू देख रहा था।मौत होने क़े बाद भतीजी फरार हो गई। चंठू क़े घर में लाश होने क़े कारण चंठू लाश को खींच कर सामने वाले पडोसी झनक राम क़े दरवाजे पर छोड़ आया। सुबह जब मोहल्ले क़े लोग उठे तो लाश देख कर तत्काल पुलिस को खबर किये।खबर पर सहायक उप निरीक्षक रामधनी सिंह अपने स्टॉफ क़े साथ मौके पर पहुचे जाँच प्रारम्भ किया। संदेह होने पर चंठू को पूछ ताछ क़े लिए थाने लाया गया था। थाने में चंठू ने घटना की पूरी जानकारी बताई। घटना क़े बाद से हीं प्रभा विश्वकर्मा फरार है। पुलिस उसकी खोज में लगी हुई हैं।


 
																		 
																		 
																		 
																		