2 August 2025
मुख्यमंत्री के ओएसडी के यहां चोरी,जांच में जुटी पुलिस
क्राइम राज्य

मुख्यमंत्री के ओएसडी के यहां चोरी,जांच में जुटी पुलिस

Sarguja express

 

विश्रामपुर  । मुख्यमंत्री के ओएसडी रवि मिश्रा के यहां चोरों ने धावा बोलकर चांदी के लक्ष्मी गणेश की मुर्ति और 11 चांदी के सिक्कों सहित 40 हजार रुपए नगद चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।घटना की सूचना पर विश्रामपुर पुलिस मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुटी हुई है। विश्रामपुर थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी होने की सूचना पर श्री मिश्रा रायपुर से निकल गए हैं और जब तक वह विश्रामपुर नहीं पहुंचेंगे कितने की चोरी हुई है पता नहीं चल पाएगा।

जानकारी के मुताबिक सूरजपुर जिला के बिश्रामपुर ऑफीसर कॉलोनी में जीएम बंगला के पीछे डबल स्टोरी मकान में मुख्यमंत्री के ओएसडी रवि मिश्रा रहते थे,कई दिनों से वह रायपुर शिफ्ट हो गए थे।इस मकान में उनके माता-पिता रहते थे जो दो दिन पहले ही मकान में ताला बंद कर रायपुर गए हुए थे।चोरों ने इसी सुनेपन का फायदा उठाकर मुख्य द्वार का ताला तोड़ अंदर प्रवेश किया और मकान के अंदर अलमीरा एवं दीवान पलंग में तोड़फोड़ करते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
एस डी ओ पी सूरजपुर अभिषेक पैकरा ने बताया कि
सुने मकान में चोरी की वारदात हुई है जिसमें हर एंगल से जांच पड़ताल की जा रही है और डाग स्क्वायड, फोरेंसिक एक्सपर्ट की भी मदद ली जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *