Sarguja express…..
अम्बिकापुर। 2025 – बालाजी जी के तत्वावधान में आयोजित हुई छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी सौंदर्य प्रतियोगिता ‘आइकॉनिक छत्तीसगढ़ का प्रतिष्ठित चेहरा 2025’ ने इस वर्ष एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। प्रतियोगिता का आयोजन हरिमंगलम होटल, अंबिकापुर में भव्यता के साथ किया गया, जिसमें प्रदेश भर से 50 से 55 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया।
इस प्रतियोगिता के आयोजक प्रदीप सिंह तथा आयोजन निदेशक श्रीमती रेखा सिंह थे। कार्यक्रम में मिस्टर छत्तीसगढ़ का प्रतिष्ठित चेहरा 2025 का खिताब अंबिकापुर के अतुल नागवंशी ने अपने नाम किया। अतुल ने अपनी अनूठी प्रतिभा और आत्मनिर्भर सोच का परिचय देते हुए स्वयं-निर्मित ड्रेस के माध्यम से निर्णायकों का ध्यान आकर्षित किया। विशेष बात यह रही कि उनकी ड्रेस धन और कौड़ी जैसे पारंपरिक तत्वों से डिजाइन की गई थी, जिसने छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत को मंच पर जीवंत कर दिया।
विजेताओं को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र, क्राउन, नगद पुरस्कार एवं आगामी म्यूजिक एल्बम में कार्य करने का सुनहरा अवसर प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शैलेन्द्र प्रताप सिंह जी रहे, जिनकी उपस्थिति ने शो की गरिमा को और भी बढ़ाया।
यह प्रतियोगिता न केवल युवाओं को मंच प्रदान करती है, बल्कि उनके आत्मविश्वास, कला और संस्कृति को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का माध्यम भी बन रही है।