19 September 2024
मानवीय संवेदना… डेरा लगाकर रहने वाली ग़रीब महिला की मौत.. पुलिस ने कराया अंतिम संस्कार
ख़बर जरा हटके राज्य

मानवीय संवेदना… डेरा लगाकर रहने वाली ग़रीब महिला की मौत.. पुलिस ने कराया अंतिम संस्कार

अम्बिकापुर।थाना कोतवाली पुलिस टीम कों पुलिस कंट्रोल रूम अंबिकापुर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि घड़ी चौक के पास कलाकेंद्र मैदान में डेरा लगाकर जीवन यापन करने वाले परिवार में एक महिला की मृत्यु हो गई है। सूचना कों वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान मे लाकर थाना कोतवाली पुलिस टीम से उप निरीक्षक बी.एन. शर्मा, उप निरीक्षक आभास मिंज एवं आरक्षक जगेश्वर राम के साथ मौके पर पहुंचकर मृतिका एवं उसके परिवार की जानकारी ली गई। मौक़े पर मृतिका का पति रवि केवटा निवासी पुराना बस्ती शहडोल मध्य प्रदेश उपस्थित मिला। मृतिका के पति रवि केवटा द्वारा बताया गया कि वाह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ कलाकेंद्र मैदान मे डेरा लगाकर कबाड़ बेचकर जीवन यापन कर रहा था। जिसकी पत्नी राधा लंबे समय से विभिन्न बीमारियों से ग्रसित थी, मृतिका का स्वास्थ्य पिछले कुछ दिनों से खराब चल रहा था, जिसे ईलाज हेतु जिला अस्पताल में एडमिट भी कराया गया था, ईलाज पश्चात घटना दिनांक कों महिला की कलाकेंद्र मैदान मे बीमारी की वजह से मौत हो गयी। मौक़े पर थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा स्थानीय बबन सोनी, स्थानीय नागरिक विकास कुमार खटीक, राज जायसवाल की मदद से मानवीय संवेदना दिखाते हुए मृतिका के अंतिम संस्कार के लिए शव वाहन एवम लकड़ी की व्यवस्था कर मृतिका का अंतिम संस्कार जन सहयोग से पुलिस की उपस्थिति में कराया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *