Sarguja express…..
रामानुजगंज । 7 वर्षीय बच्चा अपनी 2 वर्षीय वर्षीय बहन को पीठ में टांग कर दिनभर रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक 12 में घूमते देखा जा सकता है। यह बच्चा अपनी मां के काम में जाने के बाद सुबह से लेकर देर शाम तक अपने 2 वर्षीय बहन के देखभाल का फर्ज बखूबी निभाता हैं कभी भी उसको अपनी बहन का बोझ नहीं लगता है लोग भी आश्चर्य में पड़ जाते हैं कि इतना छोटा बच्चा दिन भर कैसे अपनी बहन को टांग कर चलता है।
नगर के वार्ड क्रमांक 12 में रहने वाला रोहित जिसकी उम्र महज 7 वर्ष है वही उसकी करीब 2 वर्ष की बहन है। रोहित की मां सोनिया रोज सुबह काम करने चली जाती है एवं देर शाम आती है वहीं पिता बड़कू गुजरात कमाने गए हैं ऐसे में अपनी छोटी बहन का भार रोहित बखूबी संभाल रहा है रोहित की स्थिति ऐसी है कि रोहित मां बाप दोनों का फर्ज अपनी बहन के लिए निभा रहा है। रोहित पढ़ने नहीं जाता है क्योंकि उसकी ऐसी स्थिति नहीं है कि वह पढ़ने जा सके आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है माँ यदि नहीं काम आएगी तो खाना पीना तक मुश्किल हो जाएगा। रोहित अपने नाजुक कंधों पर अपनी बहन का बोझ उठाकर दिनभर वार्ड क्रमांक 12 में घूमते देखा जा सकता है। वह बहन की देखभाल बखूबी तरीके से करता है बहन यदि बाथरूम कर दे या उसे भूख लगे तो सभी ज़रूरतें वह पूरा करता है।मोहल्ले वाले भी दयालुता का भाव बच्चों के साथ रखते हैं उन्हें समझ में आ जाता है कि बच्चा भूखा है तो भोजन भी कर देते हैं।
बहन को 1 मिनट नहीं छोड़ता है रोहित
रोहित बहन के साथ 24 घंटा रहता है बहन अभी अबोध है उसके नन्हे कदम अभी-अभी चलना सीखे हैं इधर-उधर भाग जाती है ऐसे में रोहित उसका साथ 1 मिनट भी नहीं छोड़ता है। रोहित के कंधे अपनी बहन को बोझ को उठाते कभी नहीं थकते।
मोहल्ले के लोग रखते हैं दयालुता का भाव
मां के काम में जाने के बाद रोहित अपनी बहन शीतल को लेकर घूमते रहता है उसे भोजन की भी परवाह नहीं रहती है उसे बस अपनी बहन का देखभाल का चिंता रहता है। मोहल्ले के लोग उसके गतिविधियों पर भी ध्यान देते हैं भोजन की जरूरत समझ में आने पर भोजन भी उपलब्ध कराते हैं।

