25 January 2026
महामाया एयरपोर्ट में ठप हो चुकी विमानन सेवा…जिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस और एनएसयूआई ने किया विरोध प्रदर्शन
राजनीति मांग राज्य विरोध समस्या

महामाया एयरपोर्ट में ठप हो चुकी विमानन सेवा…जिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस और एनएसयूआई ने किया विरोध प्रदर्शन

Sarguja express

दी चेतावनी…शीघ्र सकारात्मक कदम नहीं उठाए गए तो आंदोलन को दिया जाएगा और व्यापक रूप

अंबिकापुर. माँ महामाया एयरपोर्ट दरिमा में ठप हो चुकी विमानन सेवाओं को पुनः प्रारंभ कराने की मांग को लेकर आज जिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के संयुक्त प्रतिनिधि मंडल ने दरिमा स्थित एयरपोर्ट पर विरोध प्रदर्शन कर एयरपोर्ट अधिकारियों को कागज का जहाज देकर आक्रोश व्यक्त किया। पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री टी एस सिंहदेव के निर्देश पर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करते हुए संबंधित अधिकारियों को प्रतीकात्मक रूप से कागज का विमान सौंपकर शासन-प्रशासन की उदासीनता के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया। उल्लेखनीय है कि दरिमा स्थित माँ महामाया एयरपोर्ट का निर्माण वर्ष 2023 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने लगभग 50 करोड़ की लागत से कराया था। इस एयरपोर्ट पर पूर्व उपमुख्यमंत्री के सकारात्मक प्रयासों के फलस्वरूप दिसंबर 2024 में व्यावसायिक विमान सेवा प्रारंभ हुई। कांग्रेस शासन काल मे 1950 में बने दरिमा एयरपोर्ट का जीर्णोद्धार कर इसे 72 सीटर विमान के परिचालन योग्य बनाया गया। लेकिन यहाँ 72 सीटर विमान के बजाय 19 सीटर विमान का परिचालन शुरू हुआ जो लगातार अनियमित और बेहद महंगी विमान सेवा उपलब्ध करा रहा था। नियमित सेवा के लिए पूर्व उपमुख्यमंत्री ने रूट और विमानन क्षमता को लेकर कई सुझाव दिए थे, लेकिन इनपर अमल नहीं होने के कारण अंततः दरिमा एयरपोर्ट पर प्रारंभ हुई विमान सेवा 6 माह में ही ठप पड़ गई। विरोध प्रदर्शन करने वाले कांग्रेस नेताओं ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि माँ महामाया एयरपोर्ट क्षेत्र की जनता के लिए आवागमन का एक महत्वपूर्ण साधन है, लेकिन लंबे समय से उड़ान सेवाएं बंद रहने के कारण आम नागरिकों, व्यापारियों, विद्यार्थियों और मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एयरपोर्ट की उपेक्षा से क्षेत्र के आर्थिक, सामाजिक और औद्योगिक विकास पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।


प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मांग की कि तत्काल प्रभाव से दरिमा एयरपोर्ट की विमानन सेवाएं बहाल की जाएं, ताकि सरगुजा अंचल को हवाई संपर्क का लाभ मिल सके। कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र सकारात्मक कदम नहीं उठाए गए तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।
इस विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से आलोक सिंह, रजनीश सिंह, उत्तम रजवाड़े, नीतीश चौरसिया, विकल झा,सतीश बारी, राजन सिंह, शिवराज सिंह, हिमांशु अग्रवाल, आकाश अग्रहरि, आकाश यादव, ऋषिकेष मिश्रा, संजर नवाज़, लोलर सिंह, रजत पाण्डेय के साथ ही दरिमा ब्लॉक कॉंग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष नारद गुप्ता, उमाशंकर, परमेंद्र, संजू कश्यप, राम प्रकाश सिंह, नरेंद्र गुप्ता, राकेश सोनी, दीपक जायसवाल, रामप्रकाश सिंह,विनोद रजवाड़े , अंबिका दास सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *