Sarguja express….
अंबिकापुर. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के द्वारा मतदाता सूचियों में भारी गड़बड़ी के खुलासे के बाद आखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने देश व्यापी ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ के नाम से चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की है। इसके अंतर्गत 14 अगस्त को देशभर में जिला मुख्यालयों पर कैंडिल मार्च निकाला जाएगा। इस अभियान के दूसरे चरण में 22 अगस्त से 7 सितंबर तक सभी प्रमुख शहरों में वोट चोर गद्दी छोड़ रैलियों का आयोजन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी दूसरे चरण के इस अभियान के लिए रैली निकालने के लिए प्रदेश के प्रमुख शहरों का चुनाव कर अलग से कार्यक्रम की घोषणा करेगी। आखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार इन रैलियों में राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के वरिष्ठ नेता अपनी सहभागिता देंगे। 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक राष्ट्रीय स्तर पर वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में पूरे देश से 5 करोड़ मतदाताओं के हस्ताक्षर कराकर हस्ताक्षर प्रपत्र जनादेश के रूप में महामहिम राष्ट्रपति महोदया और चुनाव आयोग को सौपा जाएगा। यह हस्ताक्षर अभियान जिला, ब्लॉक और मंडल स्तर पर किया जाएगा। इस आंदोलन के प्रथम चरण के तहत जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा अम्बिकापुर में 14 अगस्त को वोट चोर गद्दी छोड़ नारे के साथ कैंडिल मार्च निकलेगी। यह मार्च एआईसीसी की सचिव और छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सहप्रभारी सुश्री जरीता लैतफलांग और एआईसीसी सदस्य आदित्येश्वर शरण सिंहदेव के नेतृत्व में निकली जाएगी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री बालकृष्ण पाठक ने उपरोक्त कार्यक्रम की जानकारी को साझा करते हुए कहा है कि पार्टी अपने सांगठनिक ताकत के जरिए आम नागरिकों को यह तो समझाएगी कि किस प्रकार उनके वोट की चोरी की जा रही है, साथ ही स्थानीय स्तर पर मतदाता सूचियों की गड़बड़ियों को भी उजागर करेगी।