3 December 2025
भाजपा सरकार की प्रतिशोध की राजनीति बेनक़ाब- परवेज़ आलम गांधी
आरोप बयान राजनीति राज्य विरोध

भाजपा सरकार की प्रतिशोध की राजनीति बेनक़ाब- परवेज़ आलम गांधी

Sarguja express

अंबिकापुर/छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी, अल्पसंख्यक विभाग प्रदेश महासचिव परवेज़ आलम गांधी ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को डराने की लगातार कोशिशें कोई नई बात नहीं हैं। पर भाजपा यह भूल रही है कि गांधी परिवार वह नाम है जिसने राष्ट्रहित के लिए सेवा, त्याग और सर्वोच्च बलिदान की परंपरा निभाई है। जिस परिवार ने देश के लिए सब कुछ अर्पित कर दिया,उसको डराने की यह कवायद हास्यास्पद है।गांधी परिवार की विश्वसनीयता केवल भारत में ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार की गई है। पिछले 35 वर्षों से किसी सरकारी पद पर न रहते हुए भी कांग्रेसजनों का अटूट विश्वास जिस परिवार में है, वह उनकी नैतिक शक्ति और सेवा-संकल्प का प्रमाण है।आज़ादी की लड़ाई में आनंद भवन और स्वराज भवन का दान, पंडित नेहरू जी का वर्षों जेल में रहना और इंदिरा जी व राजीव जी का सर्वोच्च बलिदान ,यही इतिहास भाजपा-आरएसएस को वर्षों से असहज करता रहा है।
1938 में पंडित जवाहरलाल नेहरू जी द्वारा शुरू किया गया नेशनल हेराल्ड अखबार 2008 में बंद हुआ, लेकिन कांग्रेस के प्रयासों से 2016 में पुनः शुरू किया गया। आज भाजपा सरकार की जिस बेचैनी के कारण झूठे आरोपों और फर्जी चार्जशीटों का सहारा लिया जा रहा है, वह वास्तव में कांग्रेस की बढ़ती जनस्वीकृति और गांधी परिवार की लोकप्रियता का प्रमाण है।हम स्पष्ट कहना चाहते हैं कि
राजनीतिक प्रतिशोध की यह राजनीति न कांग्रेस को विचलित कर सकती है, न हमारे संकल्प को कमजोर कर पाएगी।नेशनल हेराल्ड जैसे निराधार और तथ्यहीन आरोप अंततः ध्वस्त होंगे, क्योंकि सत्य हमेशा विजयी होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *