Sarguja express
अंबिकापुर। सरगुजा जिला पंचायत सीटों पर भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के नाम की घोषणा के संबंध में आज भाजपा जिला संवाद प्रमुख श्संतोष दास एवं जिला सह संवाद प्रमुख रूपेश दुबे ने संकल्प भवन भाजपा कार्यालय अंबिकापुर में प्रेस वार्ता को संबोधित को संबोधित किया।
प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 अंबिकापुर से श्रीमती दिव्या सिंह सिसोदिया, क्षेत्र क्रमांक 2 अंबिकापुर से श्रीमती पायल सिंह, क्षेत्र क्रमांक 3 दरिमा से श्रीमती फुलेश्वरी सिंह, क्षेत्र क्रमांक 6 उदयपुर से श्रीमती वर्षा सोनवानी, क्षेत्र क्रमांक 7 उदयपुर से श्रीमती सरस्वती पैकरा, क्षेत्र क्रमांक 8 धौरपुर से श्रीमती निरूपा सिंह, क्षेत्र क्रमांक 9 लुण्ड्रा से देवनारायण यादव, क्षेत्र क्रमांक 10 बतौली से श्रीमती नानमणि पैकरा, क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापुर से श्रीमती शकुंतला पैकरा, क्षेत्र क्रमांक 12 सीतापुर से धनेश्वर राम क्षेत्र क्रमांक 13 मैनपाट से सेतराम बड़ा, तथा क्षेत्र क्रमांक 14 मैनपाट से बसंती एक्का को भाजपा समर्थित प्रत्याशी बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि लखनपुर के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 4 एवं 5 की घोषणा बाद में की जाएगी।