Sarguja express….
अंबिकापुर.हमारे शहर के भाजपा युवा पार्षद दीपक यादव की पहल से शहीद भगत सिंह की याद में एक भव्य चौक का निर्माण किया जाना है। यह चौक शहीद भगत सिंह की वीरता और बलिदान को श्रद्धांजलि देने के लिए बनाया जा रहा है। नगर निगम के एमआईसी में हुआ पारित
शहीद भगत सिंह की याद में शहीद भगत सिंह वार्ड में चौक का निर्माण करना मेरे लिए गर्व की बात है। मुझे उम्मीद है कि यह चौक हमारे शहर की एक महत्वपूर्ण पहचान बनेगा और युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत होगा। लोकप्रिय महापौर मंजूषा भगत जी का एवम
एमआईसी सदस्यों का पूरे वार्ड वासियो की ओर से धन्यवाद देता हूं । शहीद भगत सिंह जी असंख्य युवाओ के प्रेरणा श्रोत है इस निर्णय से शहर के सभी युवाओ में उत्साह का माहौल है वार्ड वासियो के साथ लगातार चौक की मांग कर रहा था जो सार्थक होने जा रहा है ।

