Sarguja express
अंबिकापुर । कुलपति इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर डॉ. गिरीश चंदेल एवं डॉ. एस.एस. टुटेजा के निर्देशानुसार एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. संदीप शर्मा के मार्गदर्शन में कृषि विज्ञान केन्द्र, सरगुजा एवं कृषि विभाग जिला सरगुजा के संयुक्त तत्वधान में 29 अगस्त 2025 को कृषि विज्ञान केन्द्र, सरगुजा में भगवान श्री बलराम जयंती- किसान दिवस पर “प्राकृतिक खेती एवं गौ आधारित कृषि” कार्यक्रम का आयोजन किया गया I इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष, श्रीमती निरुपमा सिंह, कृषि स्थाई समिति अध्यक्ष श्रीमती दिव्यलता सिंह सिसोदिया, भारतीय किसान मोर्चा संघ के जिला अध्यक्ष श्री उमाशंकर उपाध्याय, जिला की प्रतिनिधि श्रीमती रुकमणी सिंह, प्रदेश मंत्री जनता पार्टी किसान मोर्चा श्री आकाश गुप्ता, जिला महामंत्री, श्री शोभनाथ सिंह, संयुक्त संचालक कृषि श्री यशवंत केराम, उपसंचालक कृषि श्री पीताम्बर सिंह दीवान, उपसंचालक पशुपालन डॉ. राजेन्द्र शुक्ला, उपसंचालक उद्यानिकी श्री जे.एस. मरावी उपस्थित थे I सर्वप्रथम स्वागत उदबोधन मंा संस्था प्रमुख डॉ. संदीप शर्मा बलराम जयंती के बारे में विस्तार से बताया I श्रीमती निरुपमा सिंह के द्वारा कृषकों से ज्यादा से ज्यादा प्राकृतिक खेती की ओर अग्रसर होने की बात कही, उन्होंने मृदा के स्वास्थ की चिंता जाहिर कर इसकों बेहतर बनाने पर जोर दिया I श्रीमती दिव्यलता सिंह के द्वारा कीटनाशकों का उपयोग कम, बीजों के संरक्षण पर विशेष जोर देने की बात कही, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों के द्वारा तकनिकी सत्र में प्राकृतिक खेती एवं तिलहन उत्पादन के बारे में विस्तार पूर्वक बताया साथ ही सरगुजा के कृषकों को कम से कम रासायनिक खाद इस्तेमाल करने की सलाह दिया, उन्होंने पंजाब में हो रहे मृदा के सवास्थ की चिंता जाहिर करते हुए बताया की वहां की स्थिति बेहद गंभीर है, वहां मृदा की उपजाऊपन समाप्त हो रही है हमारी स्थिति काफी बेहतर परन्तु भविष्य में हमारी स्थिति पंजाब जैसे न हो इसका प्रबंधन अभी से करने पर जोर दिया, जंगल ज्यादा होने से हम आसानी से प्राकृतिक खेती से जुड़ सकते है I लगभग 100 से ज्यादा कृषकों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया जिनमें से कुछ उन्नत कृषकों को अतिथियों के द्वारा बीज प्रदाय किया गया साथ ही बहुत से कृषकों ने पशुपालन को लेकर अपना अनुभव साझा किया I इस कार्यक्रम में श्री सूर्य प्रकाश गुप्ता, श्री विरेंद्र कुमार, डॉ. बिंदिया पैंकरा श्री अमित प्रकाश गुप्ता सहित कृषि विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे.