Sarguja express…..
अंबिकापुर.जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल ने अग्रसेन महाराज पर अमर्यादित टिप्पणी की है, जिसके विरोध में सरगुजा में अग्रवाल समाज ने
सभा के उपाध्यक्ष शुभम अग्रवाल के नेतृत्व में कोतवाली थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज करने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। समाज ने एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए थाने में धरना दिया। अग्रवाल समाज ने कहा कि जब तक मामले में एफआईआर दर्ज की जाती, वे थाने के सामने धरना देंगे।
मामले में पुलिस की ओर से एफआईआर दर्ज की जा रही है। अमित बघेल ने राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़े जाने के बाद विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अग्रसेन महाराज की मूर्ति क्यों नहीं टूटती है। इनकी मूर्ति पर पेशाब क्यों नहीं करते हैं। इनका अपमान क्यों नहीं करते हैं। अग्रवाल सभा के उपाध्यक्ष शुभम अग्रवाल ने कहा कि अमित बघेल ने भगवान श्रीराम के वंशज भगवान अग्रसेन जी महाराज के बारे में बहुत ही आपत्तिजनक बात कही है। उन्होंने पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीन दयाल उपाध्याय जी पर भी टिप्पणी की है।
उन्होंने मांग की है कि मामले में तत्काल कार्रवाई किया जाए। उपाध्यक्ष ने कहा कि यह बयान छत्तीसगढ़ में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ सकता है। अग्रवाल सभा के मुख्य सचिव संजय अग्रवाल ने कहा कि भगवान अग्रसेन जी महाराज के खिलाफ टिप्पणी से अग्रवाल समाज में आक्रोश है। मामले में तत्काल कार्रवाई की जाए।
बता दें कि एफआईआर दर्ज कराने और विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कोतवाली थाने पहुंचे थे। वरिष्ठ अधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद पुलिस ने आवेदन पर एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस दौरान
उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल,सचिव संजय अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल,अशोक अग्रवाल, कृष्ण अग्रवाल, कन्हैया अग्रवाल, राजेंद्र गोयल, लेखराज अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, दीनदयाल गोयल,गोपाल अग्रवाल, अजय केडिया,संजय अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, रोशन अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, यश गर्ग,वैभव अग्रवाल सहित अन्य मौजूद थे. इस मामले में एएसपी अमोलक सिंह ने बताया कि अग्रवाल समाज की शिकायत पर कोतवाली थाना अंबिकापुर में अपराध दर्ज किया जा रहा है।

