अम्बिकापुर।लंबे समय से प्रदेश के सीएचओ साथियों के साथ हो रहे प्रताड़ना एवं पीएलपी का भुगतान नहीं होने के कारण छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने हड़ताल की घोषणा कर दी है। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की मांग है कि लंबित पीएलपी का मई 2024 तक का पूर्ण भुगतान एवं आगामी माह से नियमानुसार प्रत्येक माह के 15 तारीख के भीतर भुगतान किया जावे
2. महिला सीएचओ एस के साथ हो रहे अमानवीय कृत्यों पर रोक लगाने के लिए गृह जिले में स्थानांतरण एवं 8 किमी के दायरे में मुख्यालय निवास लागू किया जावे l पवन कुमार वर्मा जिला संयोजक सीएचओ प्रकोष्ठ कांकेर का जिला कार्यालय द्वारा गलत तरीके से भ्रामक जानकारी प्रदाय कर किए गए सेवा समाप्ति आदेश को तुरंत रद्द कर सेवा में बहाली एवं दोषियों के ऊपर कार्यवाही किया जावे l
चरणबद्ध आंदोलन में 18 जून से 20 जून तक सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के द्वारा समस्त ऑनलाईन रिपोर्टिंग कार्यों का बहिष्कार किया जाएगा। मांग पूरी नहीं होने की स्थिति में मांग पूर्ण होने तक दिनांक 21 जून से पूर्ण रूप से समस्त कार्यों का बहिष्कार किया जावेगा।