21 November 2024
ब्रेकिंग…विद्युत विभाग की लापरवाही डेढ़ वर्ष के मासूम पर पड़ी भारी…. नहीं किया मेंटेनेंस…11000 वोल्ट का तार गिरने मासूम गंभीर
हादसा अनियमितता आरोप राज्य समस्या

ब्रेकिंग…विद्युत विभाग की लापरवाही डेढ़ वर्ष के मासूम पर पड़ी भारी…. नहीं किया मेंटेनेंस…11000 वोल्ट का तार गिरने मासूम गंभीर

Sarguja express……

रामानुजगंज। रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत राधानगर में आज सुबह 9 बजे के करीब छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी की लापरवाही डेढ़ वर्ष के मासूम पर भारी पड़ गई। 11000 वोल्ट का तार गिरने डेढ़ वर्ष का मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे प्राथमिक इलाज स्थानीय स्तर पर करवा कर बलरामपुर जिला चिकित्सालय भिजवाया गया था जहां उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है घटना से स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम राधा नगर के टंगरियादामर टंगड़िया में रहने वाले रामअवतार सिंह के डेढ़ वर्षीय पुत्र राम प्रकाश घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर खेलते खेलते चला गया इसी दौरान सुबह 9:00 के करीब 11000 वोल्ट का तार गया जो मेंटेनेंस के अभाव में टूट कर अचानक गिर गया। जिसकी चपेट में राम प्रकाश आया, जिससे उसके कमर में और शरीर के विभिन्न हिस्सों में गंभीर चोट लगी एवं वह करंट के चपेट में आ गया वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवार जनों के द्वारा रामानुजगंज 100 बिस्तर अस्पताल ले जाया गया, जहां से इस स्थिति गंभीर देखते हुए तुरंत बलरामपुर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। वहां भी स्थिति गंभीर देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। राम प्रकाश की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

मेंटेनेंस के अभाव में हुआ हादसा

ग्राम वासियों ने बताया कि गांव में कई जगह तार अत्यंत जर्जर स्थिति में एवं जो हर समय हादसा को आमंत्रित कर रहा है छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारियों को जानकारी होने के बाद भी इस पर ध्यान नहीं दिया जाता है जिस कारण ऐसा हादसा हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *