अंबिकापुर.लोकसभा चुनाव के मद्देनजर माननीय उपायुक्त आबकारी विजय सेन शर्मा के सख्त दिशा निर्देश पर आबकारी संभागीय उड़न दस्ता टीम सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। आज दिनांक 18-4-2024 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना मणिपुर ग्राम झुमरपारा निवासी बिनोद राजवाड़े अपने घर में भारी मात्रा में पंजाब का अंग्रेजी शराब रखकर बेच रहा है यदि आप लोग तुरंत जाएंगे तो वह पकड़ा जाएगा। मुखबिर की सूचना की विश्वसनीयता पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में उड़नदस्ता की टीम बिनोद राजवाड़े के घर दबिश दी,, सरकारी गाड़ी देख आरोपी अपने घर से काला बैग लेकर घर के पीछे भागने लगा उसे दौड़ा कर पकड़ा गया, पूछने पर उसने अपना नाम विनोद राजवाड़े बताया। उसके द्वारा पकड़े गए काले रंग के बैग में पंजाब राज्य की 78 पाव पार्टी स्पेशल व्हिस्की बरामद कर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क, 34(2)36 एवं 59 (क) के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल दाखिल का आदेश प्राप्त हुआ। उक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के द्वारा की गई।। हमराह स्टाफ में आबकारी मुख्य आरक्षक कुमारु राम, रमेश दुबे, अशोक सोनी,रामाधार कुशवाहा, नगर सैनिक गणेश पांडे, एवं महिला सैनिक राजकुमारी उपस्थित रहे।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया की उड़न दस्ता टीम की अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
कार्रवाई
क्राइम
राज्य
ब्रेकिंग…मणिपुर थाना अंतर्गत ग्राम झुमरपारा से पंजाब राज्य की 78 पाव व्हिस्की जप्त, आरोपी जेल दाखिल…संभागीय उड़नदस्ता टीम को अन्य राज्य की शराब पकड़ने में फिर मिली सफलता
- by Chief editor Deepak sarathe
- 18 April 2024
- 0 Comments
- 715 Views

Related Post
दूसरी पत्नी के भाग जाने से परेशान पति
1 November 2025
पूर्व प्रधानमंत्री स्व श्रीमती इंदिरा गांधी के 31
31 October 2025
तत्कालीन डीईओ पर लगे गंभीर आरोप… शिक्षा विभाग
31 October 2025
गृह सेविकाओं के साथ मनाया सांस्कृतिक आयोजन…सेवा किटी
31 October 2025
जांच मे सामने आया सच…सुरक्षा मानकों की घोर
31 October 2025
