Sarguja express…..
ग्राम पंचायत भवन सोनतराई के सामने स्थित महुआ पेड़ पर चढ़ा है भालू
उदयपुर। वन परिक्षेत्र के सोनतराई बीट अंतर्गत पंचायत भवन के सामने स्थित महुआ के पेड़ पर आज सुबह 5 बजे करीब भालू अचानक से चढ़ गया है। वन अमला को सूचना मिलने पर रेंजर कमलेश राय के नेतृत्व में सुबह से ही भालू को तीस फीट ऊंचाई पर से उतारने का प्रयास किया जा रहा है परंतु अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है। 12 लोगों की टीम वन अमला की तथा आधा दर्जन पुलिस के लोग थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर के नेतृत्व में रेस्क्यू कार्य में जुट हुए है। चारों ओर से लोगों की भीड़ की वजह से भालू रेस्क्यू में काफी दिक्कत आ रही है