Sarguja express ….
अम्बिकापुर। करंट की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। दरअसल मवेशियों से धान फसल बचाने खेत के चारों ओर करंट लगाया गया था । किसी की चपेट में आकर दोनों युवकों की मौत हो गई।
ग्रामीण ने विद्युत पोल से अवैध हुकिंग किया था। मामला सरगुजा के लखनपुर क्षेत्र का है।सूचना उपरांत लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार लखनपुर थाना क्षेत्र के लोसगी पंडरीपानी में किसानों के द्वारा अवैध हुकिंग कर खेत के चारों ओर करंट लगाया गया था ताकि मवेशी उनकी फसल को नुकसान न पहुंच सके। इसी करंट की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई । मृतकों में विष्णु माझी पिता पिता धनी राम और नीर साय यादव पिता पवन साय का नाम बताया जा रहा है। सुबह जब लोगों ने दोनों के शव को खेत में पड़ा देखा तो गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची। मामले में फिलहाल पूछताछ की जा रही है।