21 November 2024
ब्रेकिंग न्यूज़….हटाए गए कुलपति अशोक सिंह,संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के नए कुलपति बने डॉ. प्रेम प्रकाश सिंह…..ख़बर का असर, शक्तियां क्षीण करने के बाद भी कुलपति अशोक सिंह विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन पहुंचकर बैठ रहे थे चेंबर में
कार्रवाई अनियमितता बड़ी खबर राज्य शिक्षा

ब्रेकिंग न्यूज़….हटाए गए कुलपति अशोक सिंह,संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के नए कुलपति बने डॉ. प्रेम प्रकाश सिंह…..ख़बर का असर, शक्तियां क्षीण करने के बाद भी कुलपति अशोक सिंह विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन पहुंचकर बैठ रहे थे चेंबर में

Sarguja express……

अम्बिकापुर । माननीय राज्यपाल व कुलाधिपति रमेन डेका संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय, सरगुजा-अम्बिकापुर ने छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973 की यथा उपांतरित धारा 13 एवं 14 सहपठित धारा-52(3) के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए एवं राज्य शासन के परामर्श से डॉ. प्रेम प्रकाश सिंह, प्राध्यापक, (प्राणीशास्त्र) स्व. श्री महली भगत शासकीय स्नातक महाविद्यालय, कुसमी, जिला बलरामपुर, रामानुजगंज को तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक उक्त विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में नियुक्त किया है।
इसके साथ-साथ राज्य शासन के परामर्श से प्रोफेसर अशोक सिंह को संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय, सरगुजा अम्बिकापुर के कुलपति के पद से तत्काल प्रभाव से हटाये जाने का आदेश दिया है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व छत्तीसगढ़ के राज्यपाल ने संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय में कुप्रशासन तथा अव्यवस्था को लेकर कुलपति प्रोफेसर अशोक सिंह की शक्ति को क्षीण कर दिया था।इनके सारी शक्तियों को क्षीण करते हुए नए आदेश आने तक प्रशासनिक पावर अपने हाथों में ले लिया है। छात्र समस्याओं सहित अन्य विवादों को लेकर राज्यपाल ने यह अधिसूचना जारी किया था।जब तक संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय में नए कुलपति नहीं आते तब तक तत्कालीन कुलपति की शक्ति क्षीण रहेगी।
राज्यपाल कार्यालय से जारी उप-सचिव आर.पी. पाण्डेय के नाम से जारी अधिसूचना में उल्लेख किया था कि
संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय,सरगुजा,अंबिकापुर के कार्यकलापों से कुप्रशासन तथा भारी अव्यवस्था है।
विश्वविद्यालय में आंतरिक विवाद एवं समन्वय के अभाव के कारण स्वस्थ शैक्षणिक एवं प्रशासनिक वातावरण का अभाव है।जनसाधारण एवं छात्रों की दृष्टि में विश्वविद्यालय के प्रति विश्वसनीयता में काफी गिरावट आई है।
कुप्रशासन तथा अव्यवस्था को लेकर यतः राज्य सरकार का यह समाधान हो गया है कि ऐसी परिस्थिति निर्मित हो गई है,जिसमें संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय, सरगुजा, अंबिकापुर का प्रशासन, उक्त विश्वविद्यालय के हितों का अपाय किये गये बिना, छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973 (क्र. 22 सन् 1973) के उपबंधों के अनुसार नहीं चलाया जा सकता और यह कि ऐसा करना उक्त विश्वविद्यालय के हितों के समीचीन है,अतएव, छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973 (क्र. 22 सन् 1973) की धारा 52 की उप-धारा (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए, राज्य सरकार, एतद्वारा, यह निर्देशित करती है कि उक्त अधिनियम की धारा 13. 14, 23 से 25, 40, 47, 48, 54 तथा 67 के प्रावधान, तृतीय अनुसूची में विनिर्दिष्ट किये गये उपान्तरणों के अध्यधीन रहते हुए, इस अधिसूचना के प्रकाशन की तारीख से उक्त विश्वविद्यालय को तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। यह अधिसूचना, प्रकाशन की तारीख से एक वर्ष की कलावधि के लिये प्रवर्तन में रहने का आदेश दिया गया था।

इन सब के बाद भी कुलपति अशोक सिंह विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन पहुंचकर बैठ रहे थे। इस आशय की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। अब माननीय राज्यपाल ने तत्कालीन कुलपति अशोक सिंह को हटाकर डॉ. प्रेम प्रकाश सिंह, प्राध्यापक, (प्राणीशास्त्र) स्व. श्री महली भगत शासकीय स्नातक महाविद्यालय, कुसमी, जिला बलरामपुर, रामानुजगंज को तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक उक्त विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में नियुक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *