सीतापुर – जहां एक ओर शिक्षा क़ानून मे नई निति के तहत भय मुक्त शिक्षा लागु की गई है, ,ताकि देश का हर बच्चा भय मुक्त वातावरण में आसानी से शिक्षा ग्रहण कर सके। वही इसके विपरीत भय का वातावरण निर्मित कर बच्चों को शिक्षा देने की कवायद स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य द्वारा किया जा रहा है।
एक मामूली सी बात पर स्कूल के प्राचार्य ने अपना आपा खो बैठा और 9 वी के छात्र को क्लास मे ही जमकर डंडे से पिटाई कर दी,इस दौरान डंडे के दो टुकड़े हो गये। और छात्र के पीठ पर गहरा निशान बन गया ।घटना की जानकारी लगते ही परिजन सीधे स्कूल पहुचे और प्राचार्य के प्रति आक्रोश जताते हुए उसे हटाने कि माँग की।इस घटना से छात्रों मे दहशत का माहौल है।
मामला स्वामी आत्मानंद स्कूल देवगड़ का है ।जहा कल 9 वी का छात्र कुणाल ठाकुर आ,राजेश ने ब्लेजर के जगह उसी से मिलता जुलता जैकेट पहन लिया था। वजह यह थी कि दो दिन बारिश होने के कारण ब्लेजर सूख नहीं पाया था। क्लास चल रही थी इस बीच हाथ मे डंडा लिए प्राचार्य सुनील गुप्ता निरीक्षण करने वहा पहुचे. जैसे ही उनकी नजर कुणाल पर पड़ी वे अपना आपा खो बैठे और उन्होंने छात्र से जैकेट उतरवाई और डंडे से पीटने लगे, इस दौरान डंडा टूट गया तब जाकर महोदय का गुस्सा शांत हुआ। उनके जाने के बाद क्लास टीचरों ने बच्चे को चुप कराया,और उसके शर्ट हटा कर देखा तो डंडे का निशान बना था जिस पर दवा लगाये।
घटना की जानकारी लगते से कुणाल के परिजनों ने स्कूल पहुँच कर बच्चे का हाल देख जमकर आक्रोश जताया एव प्राचार्य सुनील गुप्ता को हटाने कि माँग की। इस घटना से कई अविभावक नाराज है और वे अगले सत्र अपने बच्चों का नाम कटवाकर अन्यत्र स्कूल मे पढ़ाने कि बात कर रहे है।
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना –
बताया जाता है कि इस स्कूल मे यह कोई पहली घटना नहीं है इस तरह कि घटना पूर्व मे भी हो चुकी है किंतु माफ़ी तलाफि कर मामला शांत करा दिया जाता है।बताया तो यह भी जाता है इस तरह के घटना के बाद प्राचार्य द्वारा बच्चों को धमकी भी दिया जाता है कि तुम्हारा नाम काट दिया जाएगा अथवा परीक्षा में फेल कर दिया जायेगा। सम्भवतः जिसके भय से मामले दब जाते है, इतना ही नहीं आरोप तो यह भी है कि बच्चों को कम नंबर देने की धमकी देकर उनसे वाटर फिल्टर, तथा ईट सीमेंट आदि लिया गया है। मामले की सच्चाई तो, जांच के बाद ही स्पस्ट होगी । फिलहाल इस पूरे मामले पर सूक्ष्मता से जांच आवश्यकता है।
लंबे समय से डटे है प्राचार्य
बताया जाता है कि जब से स्वामी आत्मानंद स्कूल देवगद प्रारम्भ हुआ है तब से लेकर अब तक सुनील गुप्ता प्राचार्य के पड़ पर डटे हुए है, और तब से लेकर अब तक ये हमेशा विवादित सुर्खियों मे रहते है।
कई बार दी थी उसे समझाइश – प्राचार्य
स्वामी आत्मानंद स्कूल प्राचार्य ने कहा कि सुनील गुप्ता
मैंने स्कूल के अनुशासन का पालन करने के उद्देश्य से डराने कि कोशिश किया था, उसे पहले भी कई बार समझाइश दी गई थी ।