16 October 2025
ब्रेकिंग न्यूज़….दुर्घटना में घायल के जख्म साफ करने के बहाने 7 हजार रुपए की चोरी… मरीज ने कहा…ले उड़ा स्वीपर… मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर की घटना
क्राइम राज्य शिकायत समस्या स्वास्थ

ब्रेकिंग न्यूज़….दुर्घटना में घायल के जख्म साफ करने के बहाने 7 हजार रुपए की चोरी… मरीज ने कहा…ले उड़ा स्वीपर… मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर की घटना

Sarguja express…..
अंबिकापुर… मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सुरक्षा को लेकर हमेशा प्रश्न चिन्ह लगाते रहे. चोरी की घटनाएं अस्पताल में भर्ती मरीज या फिर उनके परिजनों के साथ होती रही है. सोमवार की सुबह अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में दुर्घटना में घायल एक मरीज के जख्म साफ करने के बहाने स्वीपर उसके 7 हजार रुपए पार कर दिया. उक्त आरोप भर्ती मरीज ने लगाए हैं. मरीज को जब इसकी भनक लगी तो अस्पताल स्टाफ को इसकी शिकायत उसने की. बाद में उक्त कर्मचारी ने रुपए वापस करने का आश्वासन दिया है. हालांकि अभी तक मरीज को उसके रुपए वापस नहीं मिल पाए हैं.

जानकारी के अनुसार मूलत बिहार क्षेत्र के रहने वाला
मोहम्मद जसीम नाबाद कुछ दिनों से बलरामपुर जिले के कुसमी में रहकर ऑटो चलाने का काम करता है. रविवार को अपने ही ऑटो को बनाते दौरान अचानक ऑटो उसी के ऊपर आ गया, जिससे उसे गंभीर चोटे पहुंची. कुसमी अस्पताल से रेफर करने पर उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लाकर दाखिल कराया गया. सोमवार की सुबह लगभग 11:00 अस्पताल के सर्जिकल वार्ड 3 में उसके जख्म के आसपास की सफाई करने के लिए स्वीपर पहुंचा हुआ था. सफाई के बाद मरीज के पेट की जेब से 7 000 रुपए गायब हो गए. उसने इसकी जानकारी अस्पताल के अन्य स्टाफ को दी. मरीज का कहना है कि मामला उजागर होने पर उक्त स्वीपर ने उसे पैसे वापस करने की बात कही परंतु अभी तक पैसे नहीं दिए. बहरहाल इस तरह की घटनाएं मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आम हो चली है. दूर दराज से वहां पहुंचने वाले मरीज अक्सर इस प्रकार की चोरी और ठगी का शिकार होते रहे हैं.

अगर ऐसा है तो होगी कार्रवाईअस्पताल अधीक्षक

पूरे मामले में मेडिकल कॉलेज डॉ आर. सी. आर्या ने कहां की मैं खुद पूरे मामले की जानकारी ले रहा हूं. वहां की सीसीटीवी फुटेज भी देखी जा रही है. पहले इस प्रकार की घटना कभी नहीं हुई. अगर इस प्रकार की हरकत किसी ने की है तो उसे पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *