Sarguja express ……
सूरजपुर। शुक्रवार को ग्राम नमदगिरी निवासी परमानंद राजवाड़े ने थाना सूरजपुर में सूचना दिया कि आज सुबह उसके पिता ढोला राम राजवाड़े उम्र 60 वर्ष खेत में काम करने गये थे जो मृत हालत में खेत के पास पड़े है। सूचना पर थाना सूरजपुर पुलिस फौरन मौके पर पहुंची। मौके पर पुलिस के अधिकारियों व एफएसएल टीम की मौजूदगी में शव पंचनामा के बाद शव को पीएम के लिए भेजा गया। पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर के द्वारा मृतक की मृत्यु हृदय गति रूक जाने के कारण स्वभाविक मृत्यु होना लेख किया गया है। मर्ग की जांच की जा रही है।
दरअसल सूरजपुर जिले के नमदगिरी गांव के
खेत में एक ग्रामीण का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। ग्रामीणों ने रेत तस्करों पर ट्रैक्टर चढ़ाकर हत्या का आरोप लगाया था। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत के साथ ही आक्रोश का भी माहौल था । पूरे मामले को सूरजपुर एसपी ने गंभीरता से लिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने ग्रामीणों के पूरे आरोप को खारिज कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार
मृतक की मृत्यु हृदय गति रूक जाने के कारण स्वभाविक मृत्यु होना लेख किया गया है। हालांकि पुलिस की जांच जारी है।