अम्बिकापुर। लोगों से भरी आटो में 4 माह के बच्चों को लेकर बैठ बाजार जा रही मां को क्या मालूम था कि इस पल के बाद उसकी और परिवार की खुशियां ही उजड़ जाएगी।छोटा हाथी वाहन के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए आटों को ठोकर मार एक्सीडेंट कर दिया। मां तो सड़क पर जागीर परंतु मां की गोद से छिटककर अलग हो गया। गंभीर स्थिति में दोनों को मेडिकल कॉलेज अस्पत लाया गया जहां मासूम की मौत हो गई। मां को अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम कुंवरपुर लखनपुर निवासी
अमास बड़ा पिता संतु बड़ा उम्र 4 माह के चाचा मन्तु बड़ा ने बताया कि 13 दिसंबर की दोपहर 3 बजे गांव के विकास खैरवार ने मोबाइल पर सूचना दिया कि उसका भतीजा का ग्राम जूनाडीह में रोड में एक्सीडेंट हो गया है जिसे इलाज हेतु लखनपुर अस्पताल ले जा रहे हैं। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति पर उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूछताछ में पता चला की मासूम को गोदी में लेकर उसकी मां गंगोत्री बाई आटो से लखनपुर बाजार जा रही थी, तभी छोटा हाथी वाहन के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार एक्सीडेंट कर दिया था। सड़क पर गिरी मां की गोद से मासूम छिटककर अलग हो गया। दुर्घटना में उसकी मौत हो गई।