Sarguja express…
अंबिकापुर: शहर के चोपड़ापारा इलाके में चोरों ने दुस्साहसिक तरीके से एक वरिष्ठ अधिवक्ता के घर के बाहर खड़ी स्कूटी को चुरा लिया। घटना दोपहर 12 बजे से 4 बजे के बीच की बताई जा रही है। चोरों ने स्कूटी को डुप्लीकेट चाबी की मदद से खोला और मौके से फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, यह स्कूटी वरिष्ठ अधिवक्ता एस.के. द्विवेदी के पुत्र आकाश कुमार द्विवेदी के नाम पर पंजीकृत है। स्कूटी उनके घर के बाहर खड़ी थी, जब अज्ञात चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया।
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्र के निवासियों में दहशत का माहौल है। इस तरह की वारदातें आए दिन सामने आ रही हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों का पता लगाया जा सके।