8 September 2024
ब्रेकिंग,,अंबिकापुर से उत्तर प्रदेश जा रही यात्री बस अनियंत्रित होकर फुलिडुमर घाट के नीचे पलटी… बस में सवार लोगों में मची चीख पुकार
हादसा राज्य

ब्रेकिंग,,अंबिकापुर से उत्तर प्रदेश जा रही यात्री बस अनियंत्रित होकर फुलिडुमर घाट के नीचे पलटी… बस में सवार लोगों में मची चीख पुकार

बसंतपुर। अंबिकापुर से उत्तर प्रदेश जा रही छाबड़ा बस अनियंत्रित होकर फुलिडुमर घाट के नीचे पलट जाने से कई यात्रियों को चोट आई है।

दरअसल प्रतिदिन चलने वाली छाबड़ा सीलिपर बस आज सुबह-सुबह अम्बिकापुर से उत्तर प्रदेश रेणुकूट जा रही थी। मार्ग में फुलिडुमर घाट पर बस अनियंत्रित होकर घाट के नीचे पलट गई। लोगों में चीख पुकार सुनकर फुलिडुमर के ग्रामीण दौड़ कर मौके पहुंचे और
तत्काल लोगों ने बस के अंदर फंसे यात्रियों को खिड़की का सीसा तोड़कर बाहर निकाला। सूचना पर तत्काल बसंतपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। थाना प्रभारी
कुमार चंदन सिंह अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और यात्रियों की मदद ग्रामीणों के सहयोग से करने लगे। बस में फंसे सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया ।किसी यात्रियों के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।एक दो लोग को हल्की खरोच आयी। चोटिल यात्री लोगों को प्राथमिकता उपचार फुलिडुमर स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। जिस प्रकार से यह घटना थी उसे देखते हुए एक बड़ा हादसा टल गया। किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई सभी लोग सुरक्षित है। सभी यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान भेजवाने के लिए साधन की व्यवस्था कर सुरक्षित भिजवाया गया, इसमें बसन्तपुर पुलिस की अहम भूमिका रही। लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि बलरामपुर जिला के अंतर्गत वाड्रफनगर ब्लॉक के समीप फुलिडुमर ग्राम में फुलिडुमर घाट एक डेंजर घाट है यहां पर आये दिन दुर्घटना होते रहती है। शासन प्रशासन को फुलिडुमर घाट की कटिंग करवाना चाहिए, जिससे दुर्घटना से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *