3 August 2025
बी.एस.एन.एल. प्री-पेड का ‘आजादी का प्लान 1 रूपयें में….अनलिमिटेड कॉल्स, 2 जीबी डाटा प्रतिदिन
टेक्नोलॉजी बिज़नेस राज्य

बी.एस.एन.एल. प्री-पेड का ‘आजादी का प्लान 1 रूपयें में….अनलिमिटेड कॉल्स, 2 जीबी डाटा प्रतिदिन

Sarguja express

अंबिकापुर….देश की सबसे बड़ी स्वेदशी दूरसंचार कंपनी बी.एस.एन.एल ने 4G सेवा का विस्तार पूरे छत्तीसगढ़ में कर लिया गया है। नये एवं एमएनपी उपभोक्ताओं को हाई स्पीड 4G नेटवर्क का अनुभव कराने के लिए बीएसएनएल ने ‘आजादी का प्लान 1 रूपयें की कीमत में प्रारंभकिया है। इसमें नये उपभोक्ताओं को फी 4जी सिम के साथ 1 रूपये में अनलिमिटेड कॉल्स, 2 जीबी डाटा प्रतिदिन, 100 एसएमएस प्रतिदिन तथा 30 दिनों की वैधता के साथ उपलब्ध होगा। यह प्लान 1 अगस्त 2025 से 31 अगस्त 2025 तक के लिए है। यह प्लान बी.एस.एन.एल. के नजदीकी उपभोक्ता सेवा केन्द्र तथा निकटतम रिटेलरों से भी प्राप्त किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *