Sarguja express…..
अंबिकापुर। अंबिकापुर से लगे एक स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी विद्यालय को लेकर कई गंभीर आरोप प्रभारी प्राचार्य के विरुद्ध सामने आ रहे हैं। यह आरोप हम नहीं बल्कि वहां पदस्थ समस्त संविदा स्टाफ ने लगाए हैं। इसे लेकर कलेक्टर को ज्ञापन भी सौपा गया है। बालकों के बाथरूम में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने से लेकर स्कूल में लगाए गए अन्य सीसीटीवी कैमरे से महिला शिक्षिकाओं को नियमित स्टॉकिंग जैसी गंभीर शिकायत कलेक्टर ही नहीं बल्कि पुलिस अधीक्षक एवं संभागीय संयुक्त संचालक से की गई है। शिकायत के माध्यम से महिला शिक्षिकाओं ने कहा है कि सीसीटीवी से उन्हें कोई परेशानी नहीं, लेकिन इस तरह की घटनाएं उन्हें मानसिक और शारीरिक कष्ट दे रही हैं। हालांकि बालकों के बाथरूम में लगाए गए सीसीटीवी कैमरा को प्रभारी प्राचार्य ने बच्चों के द्वारा की गई मौखिक शिकायत के बाद एक सप्ताह पहले ही हटवा दिया, परंतु बाथरूम में लगे सीसीटीवी के निशान और तार अभी भी मौजूद हैं। आखिर बाथरूम में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने के पीछे क्या औचित्य था यह समझ से परे है। कुछ ऐसा ही मामला हाल ही में बिलासपुर में भी सामने आया था। इस मामले के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया था। जिसमें प्राचार्य को तत्काल निलंबित कर दिया गया था।
सौंपे ज्ञापन में उक्त स्कूल में पदस्थ समस्त संविदा स्टाफ ने आरोप लगाते हुए कहा कि हम पूरी लगन और मेहनत से अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं, परंतु हमारे साथ हमारे प्रभारी प्राचार्य तथा एक व्याख्याता के द्वारा नियमित रूप से परेशान किया जा रहा है। हम मानसिक शारीरिक एवं आर्थिक रूप से नियमित प्रताड़ित हो रहे हैं। सौंपे ज्ञापन में एक महिला शिक्षिका को ऑफिस में बुलाकर उसके साथ बदतमीजी तथा अभद्र तरीके से बातचीत किए जाने की भी शिकायत की गई है। पीड़िता द्वारा जब प्राचार्य को पूरी घटना की शिकायत मौखिक रूप में बताई गई तो भी इस घटना पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। समस्त संविदा स्टाफ ने लगभग 29 कंडिकाओं में शिकायत की है। सारी शिकायतों में आरोप काफी गंभीर है। जो जांच का विषय है।