21 November 2024
बिग ब्रेकिंग…मैनपाट के बैगहवा में घर के अंदर गिरी आकाशीय बिजली… लगभग एक दर्जन ग्रामीण घायल … नर्मदा पुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिखी लापरवाही.. चिकित्सक थे नदारत
हादसा बड़ी खबर राज्य समस्या

बिग ब्रेकिंग…मैनपाट के बैगहवा में घर के अंदर गिरी आकाशीय बिजली… लगभग एक दर्जन ग्रामीण घायल … नर्मदा पुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिखी लापरवाही.. चिकित्सक थे नदारत

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट क्षेत्र के ग्राम बैगहवा में घर के अंदर आकाशीय बिजली गिरने से लगभग 1 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। इसके साथ-साथ नर्मदा पुर के हरिजन पारा में भी आकाशीय बिजली गिरने से कुछ लोग झुलस गए हैं। सभी को नर्मदा पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर दाखिल कराया गया है। इस पूरी घटना के बीच एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग का लापरवाह नजारा नर्मदापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में देखा गया। आकाशीय बिजली से झूलसे ग्रामीण जब अस्पताल पहुंचे थे वहां कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं था। आनन फानन में वहां के जिम्मेदार लोगों ने इसकी सूचना सीएचएमओ को दी। इसके बाद अस्पताल में चिकित्सक पहुंचे। सभी घायलों का उपचार जारी है।

जानकारी के अनुसार मैनपाट क्षेत्र के ग्राम बैगहवा में बारिश के बीच ग्रामीण घर के अंदर मौजूद थे। अचानक एक घर में आकाशीय बिजली का वज्रपात हुआ। इससे उसे घर में मौजूद और आसपास के घर के 1 दर्जन से अधिक लोग झुलस गए। घायल गगोली, सविता, मोहन राम, प्रियंका, और नर्मदा पुर के हरिजन पारा की फुलेश्वरी सहित अन्य को नर्मदा पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। अस्पताल में जब घायल पहुंचे तो उन्हें देखने वाला कोई भी चिकित्सक मौके पर नहीं मिला। घायलों की स्थिति को देखते हुए मौके पर पहुंचे क्षेत्र की जिम्मेदार लोगों ने इसकी जानकारी सीएचएमओ डॉ आर एन गुप्ता को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल सीएचएमओ ने चिकित्सक को अस्पताल पहुंचने को कहा। 1 घंटे विलंब के बाद घायलों का उपचार शुरू हो सका। अचानक हुए इस वज्रपात से ग्रामीण अभी भी दहशत में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *